कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। लगातार दूसरे दिन संक्रमण के 8 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। एक्टिव मामले भी 44 हजार से अधिक हो चुके हैं। मुंबई में संक्रमण के ताजा आंकडे चौंकाने वाले साबित हो रहे हैं। वहीं बंगाल में भी संक्रमण के मामलों मेें तेजी देखने को मिल रही है।
नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढते हुए दिख रहे हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 8582 नए मामले सामने आए हैं। जबकि, एक्टिव मामलों की तादाद बढकर 44553 हो चुकी है। आंकडों से पता चलता है कि लगातार दूसरे दिन, एक ही दिन में संक्रमण के मामले 8 हजार से अधिक दर्ज किए गए हैं। विशेषज्ञों ने इसे चिंता बढाने वाला बताया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताज़ा आकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 4,435 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं। इधर मुंबई के आंकडों ने चिंता की स्थिति पैदा कर दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक यहां एक्टिव मरीजों की तादाद बढकर 10 हजार के पार जा पहुंची है।
इसे भी पढें : दिल्ली में यहां मिलेगी निशुल्क एमआरआई-सीटी स्कैन की सुविधा
[aiovg_videos limit=”3″ orderby=”rand”]
दिल्ली में संक्रमण दर बढा :
दिल्ली में शनिवार को कोरोना के 795 नए मामले दर्ज किए गए। यहां संक्रमण दर बढ़कर 4.11 प्रतिशत हो चुकी है। आधिकारिक आंकडों के मुताबिक दिल्ली में 13 मई को संक्रमण के 899 नए मामले सामने आए थे। वहीं, चार लोगों की मौत भी हो गई थी। जबकि संक्रमण दर 3.34 प्रतिशत पाई गई। राजधानी में गुरूवार और शुक्रवार को संक्रमण के दैनिक मामले 600 से अधिक दर्ज किए गए हैं। जबकि, संक्रमण दर 3 फीसद से अधिक पाई गई।
महाराष्ट्र बढा रहा है तनाव :
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड के 2,922 नये मामले दर्ज किए गए। यह आंकडे शुक्रवार के मुकाबले 159 कम हैं लेकिन महाराष्ट्र की स्थिति पर सरकार और विशेषज्ञ दोनों की ही पैनी नजर है। यहां कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत भी होने की सूचना है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 12 मई को इंग्लैंड से लौटे पुणे के 37 वर्षीय एक व्यक्ति के बीए.5 सब-वेरिएंट से संक्रमित होने का मामला सामने आया है।
यहां शुक्रवार को संक्रमण के 3,081 नये मामले दर्ज किए गए। आंकडों के मुताबिक शुक्रवार का आंकडा पिछले चार महीने में एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामलों में से एक हैं। यहां शनिवार तक संक्रमण के 79,07,631 मामलों की पुष्टि हुई थी। इनमें से 1,47,868 लोगों की मौत भी हुई है।
इसे भी पढें : दिल्ली : बडे अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी, आरडीए ने लिखी स्वास्थ्य मंत्री को चिट्ठी
बंगाल में 24 घंटों के दौरान बढे संक्रमण के मामले :
शनिवार को पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के 139 नए मामले दर्ज किए गए हैं। आंकडों को देखकर यह पता लगता है कि बंगाल में पिछले 24 घंटों के दौरान दैनिक मामलों में 30 फीसद की तेजी आई है। शुक्रवार को यहां संक्रमण के 107 मामले दर्ज हुए थे।
बंगाल में अबतक संक्रमण के 20,20,173 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। यहां पिछले 24 घंटे में किसी व्यक्ति की संक्रमण से मौत की सूचना नहीं हुई। वहीं राज्य में करोना संक्रमण से 21,205 लोगों की मौत हो चुकी है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website