Delhi Police डीसीपी ने लोगोें से रक्तदान करने की अपील की
नई दिल्ली। डिप्टी कमिश्नर नॉर्थ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट द्वारा ज्योति नगर वेलफेयर सेंटर में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) और भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर, लोनी, गाजियाबाद के मिले-जुले सहयोग से एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसके बतौर नोडल ऑफिसर इंस्पेक्टर रामपाल ने शिरकत की। शिविर के आयोजन में लगभग डेढ़ सौ से अधिक पुलिस कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।
उत्तरी पूर्वी दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के डीसीपी Dr Joy Tirkey और डिप्टी कमिश्नर ऑफ़ पुलिस मनस्वी जैन, दोनों ने ब्लड डोनेशन कैंप का उद्घाटन किया। इन दोनों अधिकारियों सहित शिविर में 55 पुलिस कर्मचारियों ने रक्तदान किया। डीसीपी Dr Joy Tirkey ने आयोजन में सहयोग देने वालों की हौसला अफजाई की। उन्होंने लोगों ने अनुरोध किया कि वह रक्तदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक इंसान वर्ष में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करे। ऐसा करके हम किसी दूसरे इंसान की जान बचा सकते हैं।
Also Read : किशोरों के लिए Mental Health ऐप लॉन्च
रक्तदान का दूसरा नाम है जीवनदान
पुलिस अधिकारी मनस्वी जैन ने कहा कि रक्तदान का दूसरा नाम जीवनदान है। उन्होंने कहा कि कई बार गंभीर हालत के मरीजों को उनके ब्लड ग्रुप का खून मिलने में समस्या होती है। इस क्रम में कई बार मरीजों की जान चली जाती है। रक्तदान करके हम ऐसे लोगों की जिंदगी को बचा सकते हैं। शिविर के आयोजन में भारत सेवा चैरिटेबल ब्लड सेंटर के संचालक माधव श्याम त्रिपाठी डॉ छायनिका, नमो नारायण, जयप्रकाश प्रजापति, मनवीर सिंह, आदित्य कुमार, रजनी ,ओम प्रकाश और रमाकांत का सराहनीय सहयोग रहा।