पिछले 24 घंटों में 290 नए मामले दर्ज
Covid : देशभर में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (corona virus) के 290 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान छह मरीजों की मौत भी हो गई है। कोरोना संक्रमित चार मरीज ने केरल में दम तोड दिया। वहीं, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी एक-एक मरीज की मौत हुई है। संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढकर 2059 हो गई है।
एक बार फिर बढने लगे हैं Covid के मामले
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकडों के मुताबिक, 5 दिसंबर 2023 तक दैनिक मामलों की संख्या में कमी आई थी और आंकडे दोहरे अंकों में सीमित हो गए थे। नए प्रकार के स्ट्रेन के उभरने और ठंड के मौसम से उपजी स्थिति की वजह से मामले एक बार फिर से बढने लगे हैं।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, 31 दिसंबर 2023 को एक ही दिन में covid 19 के 841 नए मामले सामने आए थे। यह आंकडा मई 2021 में रिपोर्ट किए गए अत्यधिक मामलों का 0.2 प्रतिशत बताया गया है। कुल सक्रिय मामलों के मरीजों में से करीब 92 प्रतिशत होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं।
कोविड टीकों की 220.67 खुराक लगाई जा चुकी है
वर्ष 2020 में महामारी प्रभावी होने के बाद 4.5 करोड से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, इस संक्रमण की वजह से देशभर में 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 4.4 करोड से अधिक है।
वहीं, इसकी नेशनल रिकवरी रेट 98.81 प्रतिशत रिकॉर्ड की गई है। यहां बता दें कि देश में अभी तक कोविड टीकों की 220.67 खुराकें लोगों को लगाई जा चुकी है। विशेषज्ञ लोगों को संक्रमण से बचने के लिए जरूरी एहतिहात बरतने की सलाह दे रहे हैं।