कोरोना के नए मामले मंगलवार को महज 24 घंटे में ही 6600 दर्ज किए गए हैं। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ रहे हैं। वहीं कोरोना को मात देने वालों की तादाद भी राहत देने वाली साबित हो रही है।
नई दिल्ली : कोरोना के नए मामले मंगलवार को महज 24 घंटों में ही करीब 6600 दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 6,594 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,32,36,695 जा पहुंचा। जबकि, सक्रिय मरीजों की तादाद भी बढकर 50,548 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, सक्रिय मरीजों की तादाद संक्रमण के कुल मामलों का 0.12 प्रतिशत और कोरोना से उबरने वालों की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत दर्ज की गई है।
यह भी पढें : दिल्ली : दुर्लभ बीमारी से पीडित बच्चे को मिली निजात
दिल्ली में दो की मौत :
देश में लगातार चौथी लहर की आशंकाओं (Fourth Covid Wave Update) बनी हुई है। कुछ राज्यों में कोरोना की रफ्तार में तेजी दिखने लगी है। वहीं दिल्ली में मंगलवार को कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले सामाने आए। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना (Corona In Delhi) के 1,118 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं। इस दौरान 2 संक्रमित मरीजों के मौत की भी सूचना है।
दिल्ली में एक्टिव मरीजों (Delhi Covid Active Case) का आंकड़ा बढ़कर 3,177 जा पहुंचा है। बीते 24 घंटों के दौरान 500 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब भी हुए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 19,14,530 हो गया। कोरोना संक्रमण से अबतक जान गंवाने वाले मरीजों की तादाद भी बढकर 6,223 पर पहुंच गई है।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट में भी बढोत्तरी दर्ज की गई है। वहीं, यहां अब पॉजिटिविटी दर 6.50 फीसदी हो गया है। यहां बता दें कि एक दिन पहले यानी सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 614 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे। दिल्ली में लगातार चौथे दिन कोविड के नए मामलों की तादाद 600 से अधिक दर्ज की गई है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .