AIIMS Delhi Convocation 2023 में उपराष्ट्रपति और स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदान की डिग्रियां
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : AIIMS Delhi Convocation 2023 : 2494 मेडिकल छात्रों को प्रदान की गई डिग्रियां- अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (Aiims Delhi), में 48वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। दीक्षांत समारोह एम्स सभागार में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख एल. मंडाविया ने की। इस मौके पर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बतौर सम्मानित अतिथि मौजूद थे और इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्नातक छात्रों को बधाई दी और उनसे भारत के लोगों की सेवा के लिए अपने कौशल और ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा पेशा एक महान पेशा है और सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना डॉक्टरों की जिम्मेदारी है।
Also Read : Aiims Delhi ने गंभीर बीमारी से पीडित 76 बच्चों की विश की पूरी
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, मनसुख एल. मंडाविया ने अपने कहा कि एम्स भारत में एक प्रमुख चिकित्सा संस्थान है और इसने देश में स्वास्थ्य सेवा के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि सरकार सभी को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और एम्स इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। एम्स के निदेशक प्रो. एम. श्रीनिवास ने रोगी देखभाल अनुसंधान और शिक्षण के क्षेत्र में एम्स दिल्ली की प्रमुख उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। दीक्षांत समारोह में डीन एकेडमिक्स, प्रो. मीनू वाजपेयी और संस्थान के अन्य वरिष्ठ संकाय सदस्य भी उपस्थित थे।
इन्हें मिला सम्मान
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स दिल्ली) के छह प्रतिष्ठित प्रोफेसरों को आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
- प्रोफेसर विजया लक्ष्मी भार्गव – इम्यूनोलॉजी और कैंसर अनुसंधान
- प्रोफेसर एस.के. कपूर – हृदय रोग विशेषज्ञ
- प्रोफेसर महेश प्रकाश शर्मा – नेफ्रोलॉजी और प्रत्यारोपण चिकित्सा
- प्रोफेसर श्रीनिवास – तंत्रिका वैज्ञानिक
- प्रो. एल.एम. श्रीवास्तव- आनुवंशिकी और आणविक जीव विज्ञान
- प्रोफेसर राजेंद्र नाथ श्रीवास्तव – पल्मोनोलॉजी और श्वसन चिकित्सा
एम्स की प्रवक्ता डॉ. रीमा दादा के मुताबिक एम्स दिल्ली के दीक्षांत समारोह में कुल 2494 छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। इसमें 257 एमबीबीएस डिग्रियां दी गई और 358 डी.एम. डिग्रियों से नवाजा गया। 831 छात्रों को एमडी/एमएस/एमएचए/एमडीएस डिग्रियां पदान की गई। वहीं, 127 को पीएचडी डिग्रिया दी गई। एम.सी.एच की. 184 डिग्री, फ़ेलोशिप की 93 डिग्री, एम.एससी. की 227 और 417 बी.एससी. डिग्रियां छात्रों को पदान किए गए।
[table “9” not found /][table “5” not found /]