Atezolizumab इंजेक्शन से उपचार देने वाला पहला देश बना इंग्लैंड
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : ब्रिटेन की सरकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (NHS) इंग्लैंड में सैकड़ों कैंसर रोगियों को इलाज के लिए इंजेक्शन (Atezolizumab) पेश करने वाली दुनिया की पहली एजेंसी बन गई है। इससे कैंसर के इलाज असान होगा और इसमें लगने वाले समय में तीन-चौथाई तक की कटौती संभव है।
त्वचा के नीचे लगाया जा सकेगा इंजेक्शन
मेडिसिन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) से मंजूरी मिलने के बाद, एनएचएस इंग्लैंड (National Health System England) ने कहा कि इम्यूनोथेरेपी (Immunotherapy) एटेज़ोलिज़ुमाब के जरिए इलाज कराने वाले रोगियों को यह इंजेक्शन “त्वचा के नीचे” दिया जाता है। इससे कैंसर का उपचार (cancer treatment) कर रही टीम को और अधिक समय मिल जाएगा।
7 मिनट में ही लगा सकेंगे इंजेक्शन
वेस्ट सफ़ोक एनएचएस फाउंडेशन ट्रस्ट (West Suffolk NHS Foundation Trust) के सलाहकार ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. अलेक्जेंडर मार्टिन के मुताबिक, ‘इस्तेमाल की मंजूरी से हमें अपने मरीजों की देखभाल में मदद मिलेगी बल्कि इससे एक दिन में अधिक से अधिक मरीजों को उपचार देने में भी मदद मिलेगी। एनएचएस इंग्लैंड (National Health System England) मुताबिक, एटेज़ोलिज़ुमाब , जिसे टेक्सेंट्रिक (Tecentriq) के नाम से भी जाना जाता है, आमतौर पर आईवी (ड्रिप) के माध्यम से सीधे नसों में दिया जाता है। यहां खासबात यह है कि कैंसर रोगियों में अक्सर नसों की पहचान करना कठिन हो जाता है, जिससे ड्रिप लगाने की प्रक्रिया में 30 मिनट से एक घंटे तक का समय लग जाता है।
Also Read : Latest Cancer Cure News: कैंसर को हराकर माचो मैन बना शख्स
समय की होगी बचत
रोश प्रोडक्ट्स लिमिटेड (Roche Products Limited) के मेडिकल डायरेक्टर मारियस शोल्ट्ज के मुताबिक, ‘सीधे नस में दवा भेजने के इस नए तरीके से पहले लगने वाली 30 से 60 मिनट की तुलना में अब लगभग 7 मिनट ही समय लगता है। एटेज़ोलिज़ुमाब- रोश (ROG.S) कंपनी जेनेंटेक (Genentech) द्वारा तैयार की गई है। यह इम्यूनोथेरेपी से संबंधित दवा है। यह दवा मरीज की प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर कोशिकाओं को खोजकर उसे नष्ट करने में मजबूती प्रदान करती है। इस समय इस दवा का उपयोग फेफड़े, स्तन, यकृत और मूत्राशय सहित विभिन्न प्रकार के कैंसर वाले रोगियों के उपचार में किया जा रहा है।
[table “9” not found /][table “5” not found /]