Wednesday, February 5, 2025
HomeHealth TipsHealth Tips : मानेंगे 6 सुझाव तो त्‍यौहारों के मौसम में नहीं...

Health Tips : मानेंगे 6 सुझाव तो त्‍यौहारों के मौसम में नहीं बिगडेगी सेहत

वजन नियंत्रित रखना है सबसे अधिक जरूरी

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

Festive Season Health Tips की बदौलत त्योहारी मौसम को करें अच्छे से एंज्वॉय

नई दिल्ली। Health Tips : त्‍यौहारों का मौसम (Festive Season) नजदीक आ गया है, ऐसे में हर घर में मौजूद तरह-तरह की मिठाईयां हमारा ध्‍यान आकर्षित करती हैं। इसके अलावा स्‍नैक्‍स की सुगंध चारों ओर फैली रहती है। जाहिर तौर पर, इस मौसम में कुछ ज्‍यादा कैलोरीज़ (calories) किसी के लिये भी आम बात हो सकती है। हालांकि, यह स्‍वादिष्‍ट चीजें बहुत अधिक मात्रा में लेने से हानिकारक रूप से वजन बढ़ सकता है और स्‍वास्‍थ्‍य पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।

इंडस हेल्‍थ प्‍लस के ज्‍वाइंट मैनेजिंग डायरेक्‍टर और प्रिवेंटिव हेल्‍थकेयर स्‍पेश्‍यलिस्‍ट अमोल नाइकावाड़ी के मुताबिक, वजन बढ़ने से बचाव के लिये, अपने खान-पान का ध्‍यान रखना महत्‍वपूर्ण है। इसलिये हम त्‍यौहारों के इस मौसम (Festive Season) में खाने-पीने और स्‍नैकिंग के सही तरीके पर रोशनी डाल रहे हैं। यह तरीके आपकी सेहत के लिये बेहतर है और आपको अच्‍छी सेहत का स्‍वाद भी देंगे।

त्‍यौहारों (Festive Season) में खाने-पीने की चीजों को सेहतमंद बनाने के उपाय

1. घर पर ही बनाएं मिठाइयां

भारत में होने वाले उत्‍सव मिठाइयों के बिना अधूरे हैं। हर किसी को अपनी चहेती मिठाई का इंतजार रहता है। समस्‍या यह है कि इनमें से ज्‍यादातर मिठाइयाँ स्‍टोर्स पर बनती हैं और उनमें शक्‍कर, वसा, मैदा और रंग भरपूर मात्रा में होता है। इस साल बाजार से मिठाईयां खरीदने के बजाय उन्‍हें अच्‍छे उत्‍पादों और सेहत से भरे पदार्थों से घर पर ही बनाइये। घर पर मिठाइयाँ बनाते वक्‍त आपका उनमें इस्‍तेमाल होने वाली शक्‍कर और वसा पर ज्‍यादा नियंत्रण होता है। इस तरह से आप अपनी सेहत को बिगाड़ने के दोष से मुक्‍त होकर मिठाइयों का मजा ले सकते हैं।

2. सेहतमंद स्‍नैक्‍स चुनें

खाने के बीच सेहतमंद स्‍नैक्‍स संतुष्‍ट और सक्रिय रहने में आपकी मदद करते हैं और खाने की इच्‍छा भी कम करते हैं। हालांकि विभिन्‍न कार्यक्रमों, कार्ड गेम्‍स या मेहमानों के आने के समय परोसे जाने वाले स्‍नैक्‍स कैलोरीज़ की कुल मात्रा को बढ़ा सकते हैं। अस्‍वास्‍थ्‍यकर स्‍नैक्‍स की जगह ज्‍यादा पौष्टिक विकल्‍प लें, जिनमें कम नमक, शक्‍कर और वसा हो। रोस्‍टेड मखाना, रोस्‍टेड चने, ग्रेनोला बार, ट्रेल मिक्‍स, खाखरा, बादाम और सूखे मेवे आदि कुछ ऐसे स्‍नैक्‍स हैं जो बाजार में उपलब्‍ध हैं।

3. ज्‍यादा सेहतमंद विकल्‍प चुनें

Health Tips : मानेंगे 6 सुझाव तो त्‍यौहारों के मौसम में नहीं बिगडेगी सेहत
Health Tips : मानेंगे 6 सुझाव तो त्‍यौहारों के मौसम में नहीं बिगडेगी सेहत | Photo : freepik

अगर आप संतुलित आहार लेते हैं, तो आपको अपने पसंदीदा खाने या मिठाइयों को छोड़ने की जरूरत नहीं है। याद रखें कि खाना आखिरकार आपके शरीर के पोषण के लिये होता है, सिर्फ मजा लेने या जश्‍न मनाने के लिये नहीं। क्रियेटिव एलीमेंट्स का इस्‍तेमाल करें। विकल्‍पों में थोड़ा ही बदलाव चाहिये। उदाहरण के लिये शक्‍कर की जगह शहद या गुड़ का इस्‍तेमाल करें। अपनी रेसिपी से अस्‍वास्‍थ्‍यकर मैदा हटाकर होल व्‍हीट या रागी जैसा सेहतमंद आटा लें।

4. भरपाई के लिये खाना न भूलें

अगर आप शरीर की जरूरत के मुताबिक नहीं खाते हैं, तो या आप अगली बार ज्‍यादा खाएंगे या वसा, शक्‍कर वाली चीजों के लिये ललचाएंगे। यह छुट्टियों का मजा लेने का सही तरीका नहीं है। आप अपने दिन की शुरूआत पौष्टिक नाश्‍ते से कर सकते हैं। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर नाश्‍ता लेकर आप सेहतमंद खाने वाले एक दिन के लिये सही तरीके से तैयार रहेंगे। एक आम नियम के तौर पर, हर दो से तीन घंटे में या आवश्‍यकता के अनुसार कोई सेहतमंद स्‍नैक लें।

Also Read : Healthy Recipe : स्वाद और सेहत से भरपूर अंकुरित मूंग करी

5. हर बार खाने के साथ सलाद लें

छुट्टियों के बाद घर पर डिनर पकाना बेहतरीन है। ताजा वेजीटेबल सलाद से आपका कैलोरी लेना संतुलित रह सकता है, आप ज्‍यादा खाने से बच सकते हैं और आपकी भूख भी जल्‍दी मिट सकती है। ताजी चीजों से बने सलाद की एक कटोरी फाइबर और सेहतमंद मिनरल्‍स लेने का बेहतरीन तरीका है।

6. आप क्‍या पीते हैं, इस पर नजर रखें

अल्‍कोहल से भूख बढ़ती है और खाली कैलोरीज़ मिलती हैं। हम जानते हैं कि ज्‍यादा कैलोरीज़ को शरीर वसा के रूप में रख लेता है। गैस से भरे और मीठे पेयों से हर कीमत पर बचना चाहिये। छुट्टियों के सीजन में ग्रीन टी, डीटॉक्‍स वाटर, नारियल पानी, ताजा ज्‍यूसेस और मॉकटेल्‍स को चुनें।

[table “9” not found /]
[table “5” not found /]


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article