Friday, January 3, 2025
HomeLatest ResearchAntibiotics हो रहे हैं बेअसर, ICMR की रिपोर्ट से चौंक जाएंगे आप

Antibiotics हो रहे हैं बेअसर, ICMR की रिपोर्ट से चौंक जाएंगे आप

एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के दुरुपयोग से दवाओं के प्र​ति हो रही है प्रतिरोध पैदा

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

कई Antibiotics हो रहे हैं बेअसर, एंटीवायरल और एंटीफंगल दवाओं का भी कम होने लगा है असर

नई दिल्ली। एंटिबायोटिक्स (Antibiotics) के असर को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। आईसीएमआर (ICMR)  ने रिपोर्ट के जरिए यह खुलासा किया है कि कई एंटिबायोटिक (Antibiotics) दवाओं के प्रति प्रतिरोध पैदा हो जाने की वजह से यह धीरे-धीरे बेअसर साबित हो रही है।

आईसीएमआर (ICMR) ने जानकारी दी है कि निमोनिया और सेप्सिस के उपचार में दी जाने वाले एंटीबायोटिक कार्बापेनम (antibiotic carbapenem) अब अपना असर खो रही है। देशभर के ज्यादातर मरीजों पर इस दवा का असर नहीं हो रहा है। एंटीमाइक्रोबियल दवाओं (antimicrobial drugs) के दुरूपयोग से नई समस्या पैदा हो सकती है। एंटीबायोटिक्स के अलावा एंटीफंगल (antifungal) और एंटीवायरल (antiviral) दवाएं भी अपना असर खो सकती है।

ICMR ने अस्पतालों से किया डेटा इकट्ठा

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने 1 जनवरी से 31 दिसंबर, 2022 के बीच देश के 21 अस्पतालों से डेटा इकट्ठा किया है। अस्पताल में होने वाले संक्रमणों के विश्लेषण के लिए आईसीयू रोगियों के लगभग 1 लाख कल्चर आइसोलेट्स (culture isolates) का अध्ययन किया गया। इसमें 1,747 पैथोजन (Pathogen) मिले। जिनमें सबसे आम बैक्टीरिया ईकोलाई (bacteria E.coli) पाया गया। एक अन्य बैक्टीरिया क्लेबसिएला निमोनिया (bacteria klebsiella pneumoniae) की भी पुष्टि हुई।

2017 तक नियं​त्रण में थी स्थिति

आईसीएमआर की रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2017 में दवा प्रतिरोधी ई-कोलाई संक्रमण (Drug-resistant E. coli infection) वाले 10 में से 8 मरीजों पर कार्बापेनम (carbapenem) असरदार पाया गया था। जबकि, वर्ष 2022 में इस दवा को केवल 6 मरीजों पर ही असरदार पाया गया है। बैक्टीरिया क्लेबसिएला निमोनिया के दवा प्रतिरोधी होने से संक्रमणों के साथ स्थिति चुनौतिपूर्ण हो गई है।

Also Read :  Delhi Aiims : सुविधाएं बढ़ाने के बाद भी मरीजों को रास नहीं आ रही है व्यवस्था

2017 में 10 में से 6 मरीजों पर यह दवा असर कर रही थी लेकिन बेहद नाटकीय ढंग से 2022 में केवल 4 मरीजों पर ही यह दवा अपना असर दिखा पाई। अध्ययन के मुख्य लेखकों में से एक, आईसीएमआर की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. कामिनी वालिया (Senior Scientist Dr. Kamini Walia) के मुताबिक, ‘भले ही विदेशों में विकसित एंटीबायोटिक दवाएं ई-कोलाई के उपचार के लिए आयात की जाती हैं लेकिन उनमें से कुछ दवाएं भारत में मौजूद ई-कोलाई स्ट्रेन के खिलाफ बेअसर साबित होती है।

सुपरबग के खिलाफ एंटीबायोटिक विकसति करने के हो रहे हैं प्रयास

एंटीबायोटिक्स हो रहे हैं बेअसर, ICMR की रिपोर्ट से चौंक जाएंगे आप
एंटीबायोटिक्स हो रहे हैं बेअसर, ICMR की रिपोर्ट से चौंक जाएंगे आप | Photo : freepik

डॉ. वालिया के मुताबिक वर्ष 2022 की रिपोर्ट में भारत में व्यापक एंटी माइक्रोबियल प्रतिरोध (broad anti-microbial resistance) के बीच कुछ उत्साहजनक परिणाम भी सामने आए हैं। पिछले 5 से 6 वर्षों में प्रमुख सुपरबग (superbug) के प्रतिरोध पैटर्न में किसी तरह का बदलाव अभी तक नहीं पाया गया है। यहां इनके मामलों में गिरावट नहीं पाया जाना कुछ हदतक चिंता पैदा करता है। इसके अलावा, वैज्ञानिकों ने सभी सुपरबग्स में प्रतिरोध के लिए एक आणविक तंत्र (Molecular Mechanism) की तलाश की है।

डॉ. वालिया के मुताबिक, ‘वैज्ञानिकों को यह जानकारी मिली है कि एनडीएम (New Delhi metallo-beta-lactamase) अक्सर मल्टी ड्रग प्रतिरोधी स्यूडोमोनास (pseudomonas) के आइसोलेट्स (Isolates) में पाया जाता है। यह अपने आप में एक अनोखी घटना है और यह केवल भारत में ही पाया जाता है। इससे भारतीय एंटीबायोटिक डेवलपर्स को देश की जरूरतों के मुताबिक नई दवाएं विकसित करने में मदद मिल सकती है।

रोकना होगा एंटीमाइक्रोबियल दवाओं का दुरुपयोग

विशेषों का कहना है कि एंटीमाइक्रोबियल दवाओं (antimicrobial drugs) के अंधधुंध उपयोग से प्रतिरोधी स्थिति (resistant state) पैदा हो गई है। डॉ. वालिया के अनुसार, डायरिया के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सामान्य दवाएं जैसे नॉरफ्लॉक्स (norflox) या ओफ्लॉक्स (Oflox) का प्रभाव अब उतना नहीं रह गया है।

Also Read : Bone Marrow Transplant : ये तो हो गया कमाल! किडनी प्रत्यारोपण वाले मरीज को अब जिंदगी भर नहीं लेनी पड़ेगी दवा

दरअसल, अगर कोई नई दवा विकसित कर भी लेते हैं और उनका भी अंधाधुंध प्रयोग किया जाएगा, तब उसकी स्थिति कार्बापेनम की तरह हो जाएगी। कुछ समय के बाद नई दवा के खिलाफ भी प्रतिरोध पैदा हो जाएगा। जिससे इनके असर करने की क्षमता प्रभावित होगी। पश्चिम में किसी भी एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के प्रति 10 से 20 प्रतिशत के बीच प्रतिरोध स्तर को चिंताजनक माना जाता है। जबकि, भारत में डॉक्टर 60 प्रतिशत प्रतिरोध की रिपोर्ट होते हुए भी इन दवाओं को लिख देत हैं। डॉ. वालिया के मुताबिक डॉक्टरों के पर्चों को पहले से अधिक गंभीरता से लेने की जरूरत है।

बेहतर इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम विकसित करने की जरूरत

इस मामले को लेकर डॉक्टरों का मानना है कि देश में संक्रमण नियंत्रण तंत्र (infection control system) को और बेहतर और प्रभावी बनाने की जरूरत है। ऐसे करने से प्रतिरोधी मामलों में सुधार होगा। अस्पतालों में इसके लिए जांच की व्यवस्था होनी चाहिए। कोई विशेषज्ञ अगर किसी मरीज को व्यापक-स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक (broad-spectrum antibiotic) लिखते हैं, तो इसकी निगरानी होनी चाहिए।

[table “9” not found /]
[table “5” not found /]

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article