बच्चों और बुजुर्गों को भी पसंद आएगी Tikki Recipe
Tikki Recipe : बाजार से खरीदे गए ज्यादातर स्नैक्स अनहेल्दी और ऑयली ही होते हैं। कई बार कुछ रेसेपी को गलत तरीके से बनाने से उनमें मौजूद पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो अपने घर पर ही हेल्दी स्नैक्स बना सकते हैं। हम यहां आपको ओट्स की टिक्की बनाने का तरीका बता रहे हैं।
जो आपके सेहत के लिए भी बेहतर साबित होगा। इसे कम समय में और आसानी से बनाया जा सकता है। नाश्ते के तौर पर भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ये टिक्की बच्चों को भी पसंद आएगी। जबकि, घर के बड़े बुजुर्ग जो आमतौर पर टिक्की एवं पकौड़ों से परहेज करते हैं, उनके लिए भी यह रेसिपी एक हेल्दी विकल्प साबित हो सकती है।
Also Read : Egg Roll Recipe : घर में बनाईए बाजार जैसा एगरोल
ओट्स की टिक्की
Ingredients
- 300 gm ओट्स
- 250 gm पनीर
- 1 चुकंदर बारीक कटा हुआ
- 4 हरी मिर्च बारीक कटी हुई
- 1 चम्मच काली मिर्च
- 2 चम्मच जीरा पाउडर
- 1 चम्मच गरम मसाला
- 1 चम्मच धनिया की पत्तियां बारीक कटी हुई
- नमक स्वादानुसार
- 5 बीन्स बारीक कटा हुआ
- 3 आलू उबले हुए
- घी जरूरत के मुताबिक
Instructions
- बीन्स, चुकंदर, धनिया की पत्तियां और हरी मिर्च को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें।
- एक बाउल में ओट्स, उबला हुआ आलू, पनीर, धनिया की पत्तियां, बीन्स, चुकंदर और हरी मिर्च डालकर अच्छी तरह मिलाएं।
- अब इसमें काली मिर्च पाउडर, जीरा पाउडर, स्वादानुसार नमक और गरम मसाला डालकर मिलाएं और एक सही कंसिस्टेंसी तैयार करें। फिर इसे ढककर 10 मिनट के लिए छोर दें।
- अब हथेलियों पर घी लगाएं और इन्हें छोटे-छोटे टिक्की का आकार दें।
- अब पैन को मध्यम आंच पर गर्म होने दें। इसमें हल्का सा भी लगाएं और तैयार की गई टिक्की को इसमें डाल दें।
- जब टिक्की एक ओर से पक जाए तो अब इसे दूसरी ओर से भी लाल होने तक अच्छी तरह सेकें।
- आपकी हेल्दी एंड टेस्टी टिक्की बनकर तैयार है। इसे एक प्लेट में टिशू पेपर पर निकालें और फिर अपनी मन पसंदीदा चटनी के साथ सर्व करें।
Notes