पैग लगाने के शौकीन लोगों के लिए Hangover Cure करने का देसी उपाए

Homemade tips to deal with hangover Cure : सर्दी के मौसम में जाम कुछ अधिक ही छलकते हैं। शादी-ब्याह का सीजन भी आने ही वाला है। ऐसे में हर पैग लगाने के शौकीन लोग अधिक उत्साहित रहते हैं। कई बार लोग शादी-ब्याह के माहौल में सबकुछ छोडकर शराब की तरफ टूट पडते हैं।

हालांकि, शराब हमारे शरीर के लिए किसी भी सूरत में सही नहीं है लेकिन कभी अगर लापरवाही से ज्यादा पी ली और हैंगओवर (Hangover) हो गया तो फिर इससे उबरने का तरीका भी आना चाहिए। हम यहां आपको हैंगओवर से निपटने के ऐसे टिप्स बता रहे हैं, जिसे हावर्ड मेडिकल ने बताया है।

Hangover से ऐसे पा सकते हैं निजात| Hangover Cure

1. पेन रिलीफ की दवा लें

हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स
हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स| Photo : freepik

हैंगओवर  को तेजी से उतारने के लिए पेन रिलीफ की गोलियां भी चिकित्सक की निगरानी में ली जा सकती है। आप डॉक्टर से सलाह लेकर एस्परिन या आब्यूप्रेफेन ले सकते हैं। एक बात यहां विशेषतौर से ध्यान रखें कि टायलेनॉल न लें। पेन रिलीफ की गोलियां लेने से सिरदर्द और थकान में आराम मिलता है और दिमाग थोडा बेहतर काम करने लगता है।

Also Read : Delhi Aiims Generic Pharmacy से मुफ्त मिलेगी ये 63 दवाएं

2. कॉफी या चाय

हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स
हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स| Photo : freepik

रिपोर्टस के मुताबिक, कैफीन में एंटी-हैंगओवर वाला तत्व तो मौजूद नहीं होता है लेकिन यह नर्वस सिस्टम को सक्रिय कर देता है। नशे की स्थिति में नर्वस सिस्टम शिथिल होने लगता है। ऐसे में चाय या कॉफी का प्रयोग कर हैंगओवर उतारने में मदद मिल सकती है।

Also Read : Cancer Survivors : 89 वर्षीय महिला ने दुर्लभ कैंसर को दिया मात

3. फ्रूट जूस

हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स
हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स| Photo : freepik

हार्वर्ड मेडिकल के डॉ रॉबर्ट स्विफ्ट के मुताबिक शराब पीने के बाद शरीर में ब्ल्ड शुगर का स्तर तेजी से कम होने लगता है। इसके कारण सिरदर्द या चक्कर आने की समस्या महसूस होती है। ऐसे में दिमाग सही तरह से काम नहीं करता है। कुछ लोग तो शराब पीने के बाद खाना तक खाना भूल जाते हैं। इसकी वजह से उनके शरीर में ब्लड शुगर का स्तर और भी अधिक कम होने लगता है। ऐसे में फलों का जूस पीने से ब्लड शुगर का लेवल भी स्थिर कर सकते हैं और इससे अल्कोहल का प्रभाव भी तेजी से कम होने लगता है।

Also Read : Healthy Eating and Diet : नवरात्री में गिरते स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का है मौका, ऐसे करें प्रयोग

4. अधिक मात्रा में पीएं पानी

हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स
हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स| Photo : freepik

हैंगओवर से निपटने का सबसे आसान तरीका है, अधिक मात्रा में पानी पीना। डॉ रॉबर्ट स्विफ्ट के मुताबिक, शराब के असर की वजह से पेशाब सामान्य से ज्यादा होती है। जबकि, वैसोप्रेसिन हार्मोन (vasopressin hormone) भी ज्यादा रिलीज होने लगता है। इस वजह से किडनी में पेशान ज्यादा बनने लगता है। इसकी वजह से शरीर में डिहाइड्रेशन भी हो सकता है। ज्यादा पानी पीने से आप डिहाईड्रेशन से तो बच ही सकते हैं और पानी की वजह से अल्कोहल का खून से निकलने की प्रक्रिया भी तेज हो जाती है। जिसके बाद शराब का नशा कम होने लगता है।

Also Read : Male Infertility : आखिर क्यों पुरुष प्रजनन क्षमता को लेकर चिंतित हो गए हैं वैज्ञानिक?

5. विटामिन सी और जिंक

हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स
हैंगओवर हो जाए तो न घबराएं, आजमाएं ये 5 टिप्स| Photo : freepik

जर्नल ऑफ क्लिनिकल मेडिसीन की रिपोर्ट के मुताबिक, शराब पीने से 24 घंटे पहले जो लोग विटामिन बी और जिंक का सेवन पर्याप्त मात्रा में कर लेते हैं, उनपर शराब से होने वाले हैंगओवर का असर काफी कम होता है। हालांकि इस अध्ययन का दायरा बेहद सीमित है। विशेषज्ञों के मुताबिक इस विषय पर अभी और अधिक अध्ययन करने की जरूरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here