World Food India : प्रगति मैदान के आयुष मंत्रालय के पवेलियन में प्रदर्शित किए जाएंगे उत्पाद
वर्ल्ड फूड इंडिया (World Food India) में आयुष आहार (Ayush Diet) के साथ आयुष स्टार्टअप्स (Ayush Startups) के नवीन उत्पादों का प्रदर्शन किया जाएगा। देश भर के स्टार्टअप्स प्रगति मैदान में आयुष मंत्रालय के पवेलियन में अपने उत्पादों के साथ इस आयोजन में शामिल होंगे। आयोजन में 18 स्टार्ट-अप्स के 30 से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
Ayush Diet पर विशेष सत्र
वर्ल्ड फूड इंडिया में ‘आयुष आहार’ पर आधारित विशेष सत्र भी आयोजित किया जाएगा। इस सत्र में आयुष आहार का महत्व, आयुष आहार से स्वास्थ्य लाभ आदि विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा। इस सत्र में आयुर्वेद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सामान्य जन-जीवन का हिस्सा बनाए जाने के प्रयासों पर भी विचार-विमर्श किए जाएंगे। वहीं, आयुष क्षेत्र में नई खोजों को बढ़ावा देने, यूनीकॉर्न से विमर्श और आयुष क्षेत्र में प्रवेश कर रहे नए स्टार्ट-अप्स को बढ़ावा देने के प्रयासों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
Also Read : Extrapulmonary TB : टीबी का काल बनेंगे 300 प्रशिक्षित डॉक्टर
वैश्विक बिक्री पर आयुष मंत्रालय गंभीर
आयुष उत्पादों की वैश्विक बिक्री और मार्केंटिंग को बढावा देने के लिए आयुष मंत्रालय लगातार प्रयास कर रहा है। वर्ल्ड फूड इंडिया के इस कार्यक्रम में विशेष सत्र के दौरान आयुष उत्पादों के लिए वैश्विक बाजार की पहचान करने, मार्केट की वृद्धि करने और आयुष उत्पादों के भारत से निर्यात किए जाने की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने जैसे विषयों पर गंभीर चर्चा की जाएगी।
सीसीआरएच बनी नोडल एजेंसी
इस कार्यक्रम को आयोजित करने के लिए आयुष मंत्रालय ने सेंट्रल काउंसिल फॉर रिसर्च इन होम्योपैथी (सीसीआरएच) को नोडल एजेंसी के तौर पर नियुक्त किया है। अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (एआईआईए), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद जयपुर, राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान पुणे, सीसीआरएएस, मोरार जी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग, आयुषएक्सिल (आयुष एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल) और इन्वेस्ट इंडिया भी वर्ल्ड फूड इंडिया के इस आयोजन में अपना सहयोग देंगे।