National News : Delhi से कन्याकुमारी तक रैली निकालेंगे डॉक्टर और वैज्ञानिक
National News : कोरोना (Covid) महामारी के बाद आयुर्वेद (Ayurveda) की लोकप्रियता आम लोगों में पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा बढी है। लोगों का भरोसा प्राचीन चिकित्सा पद्धति (ancient medical practice) में बढा है। आयुष (Ayush) मंत्रालय के तहत आने वाली एक और प्राचीन पद्धति से उपचार कराने को लेकर अब सरकार ने लोगों को जागरुक करने का फैसला किया है।
आयुर्वेद और योग (Yoga) की तरह ही इस चिकित्सा पद्धति को भी उपचार के लिए बेहतरीन माना जाता है। जागरुकताा की इस कडी को मजबूत करने के लिए सिद्ध चिकित्सा पद्धति (Sidhha Medicine) से जुडे डॉक्टर और वैज्ञानिक दिल्ली से कन्याकुमारी तक रैली निकालेंगे।
SWRAC नाम से शुरू किया जा रहा है जागरुकता अभियान
सिद्ध चिकित्सा वेलनेस रैली एंड अवेयरनेस कैंपेन (SWRAC) नाम से अभियान की शुरूआत की जा रही है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों में इस चिकित्सा पद्धति (Sidhha Medicine) के बारे में जानकारी शेयर करना है। ताकि, लोग इस चिकित्सा पद्धति का भी उपयोग इलाज के लिए करें। 24 जनवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ मुंजपरा महेंद्रभाई दिल्ली से कन्याकुमारी तक बाइकर्स रैली को फ्लैग ऑफ करेंगी।
8 राज्यों 21 शहरों से गुजरेगी रैली
SWRAC 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 21 शहरों से गुजरते हुए 3333 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इसमें सिद्ध वैज्ञानिक, डॉक्टर और फैकल्टी शिरकत करेंगे। 20 दिनों तक चलने वाली इस रैली में सभी प्रमुख शहरों में आम लोगों को व्याख्यान और कार्यक्रमों के माध्यम से सिद्ध चिकित्सा पद्धति के बारे में बताया जाएगा।
Also Read : Oral Chemotherapy : कैंसर के उपचार में बडी कामयाबी, 70 तरह के कैंसर पर प्रभावी हो सकती है यह दवा
रैली में शामिल होंगे 20 बाइकर्स
इस अभियान को सेंट्रल काउंसिल ऑफ रिसर्च इन सिद्धा (सीसीआरएस) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिद्ध, आयुष मंत्रालय इस अभियान को संचालित करेगा। रैली में 20 बाइकर्स और 2 स्टैंड बाई बाइकर्स को शामिल किया गया है। राष्ट्रीय सिद्ध संस्थान की निदेशक डॉ मीना कुमारी के मुताबिक, बाइकर्स रैली का प्रमुख उद्देश्य 21 शहरों से गुजरते हुए आम जन को इस अभियान से कनेक्ट करना है। वहीं, इस चिकित्सा पद्धति से लोगों को लाभ भी पहुंचाया जाएगा।