Jeewan Jyoti Project के तहत ग्रामीणों की आंखों (Eye Care) का रखा जाएगा विशेष ख्याल
Rajasthan News In Hindi : राजस्थान के अलवर जिले (Alwar District of Rajasthan) के लोगों की आंखों का विशेष ख्याल (Eye Care) रखा जाएगा। ग्रामीणों में अंधेपन (Blindness) को दूर करने के लिए जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (District Medical and Health Department), मेट्सो आउटोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और साइटसेवर्स इंडिया ने मिलकर ‘जीवन ज्योति परियोजना’ (Jeevan Jyoti Project/Sightsavers India) लांच की है।
Eye Care : नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं के लिहाज से महत्वपूर्ण
यह प्रयास साईटसेवर्स इंडिया के ग्रामीण नेत्र स्वास्थ्य कार्यक्रम (Rural Eye Health Program) के अंतर्गत किया गया है। इसमें राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की साझेदारी एवं मेट्सो की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी से सहयोग प्राप्त हुआ है। इस साझेदारी को अलवर में हुए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर के साथ मोहर लगाई गयी और लोगो के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्धता को भी साझा किया गया।
यह त्रिपक्षीय करार अलवर के वंचित समुदायों को बेहतर नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं (Better Eye Health Services in Rajasthan) देने की ओर एक महवपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में सरकार की ओर से अलवर जिले की जिला कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला (District Collector Dr. Artika Shukla), अलवर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र शर्मा (Chief Medical and Health Officer Dr. Yogendra Sharma) और अलवर के जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील चौहान (Chief Medical Officer of District Hospital Dr. Sunil Chauhan) सहित प्रमुख गणमान्य हस्तियों उपस्थित थी।
हस्ताक्षर कार्यक्रम में मेट्सो आउटोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से एएमडी, श्री सुनील माहेश्वरी और एडमिनिस्ट्रेटर सीएसआर प्रशासक सोमेश परासर, साइटसेवर्स इंडिया के वरिष्ठ निदेशक कार्यक्रम प्रसन्नकुमार, साइटसेवर्स इंडिया राजस्थान की वरिष्ठ परियोजना अधिकारी, तुशिता मुखर्जी उपस्थित थी।
ग्रामीणों को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल (Eye Care)
मेट्सो आउटोटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एएमडी, सुनील माहेश्वरी ने परियोजना के प्रति अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा “जिस जगह हम काम कर रहे हैं, वहां के समुदाय के जीवन में एक अर्थपूर्ण प्रभाव जागृत करने के इस कॉर्पोरेट सामाजिक उत्त्तरदायित्व का हिस्सा बन जीवन ज्योति परियोजना (Jeevan Jyoti Project) को सहयोग देने पर मेट्सो को गर्व है। राजस्थान सरकार, साईटसेवर्स इंडिया के साथ साझेदारी से हम लोगो के जीवन की गुणवत्ता को अबाधित तरीके से बेहतर बनाने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे। “
सुविधाएं होंगी अपग्रेड
‘जीवन ज्योति’ पहल में लक्ष्मणगढ़ (Laxmangarh) और रामगढ ब्लॉक (Ramgarh Block) में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में स्थित दो नेत्र केंद्रों में आँखों की देखभाल (Eye care in eye centers) सुविधओं को अपग्रेड किया जायेग। ये केंद्र प्रशिक्षित नेत्र विशेषज्ञो (trained eye specialists) और आवश्यक उपकरणों (Required equipment) से सुसज्जित होंगे, जिससे स्क्रीनिंग (Eye Screening), मोतियाबिंद परीक्षण और सर्जरी (Cataract testing and surgery) को सुगमता से सुनिश्चित किया जा सके।
मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (Asha Workers) और सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (community health workers) के सहयोग से मोतियाबिंद के मामलों की शीघ्र पहचान (Early identification of cataract cases) करने और समय पर हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए घर-घर जांच की जाएगी। मोतियाबिंद रोगियों के लिए सर्जरी (surgery for cataract patients) से पहले और बाद की देखभाल के लिए एक स्वास्थ्य परामर्श डेस्क (health consultation desk) भी स्थापित किया गया है।
दृष्टि केंद्र होंगे उन्नत
अलवर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. योगेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा, “‘जीवन ज्योति’ परियोजना ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं (health services in rural areas) तक पहुंच विशेष रूप से वंचितों के लिए सुधार के हमारे साझा दृष्टिकोण को दर्शाती है, । दृष्टि केंद्रों (vision centers) को उन्नत करके और घर-घर जाकर स्क्रीनिंग करके, यह परियोजना सुनिश्चित करेगी कि जिले में सभी को समय पर और गुणवत्तापूर्ण नेत्र देखभाल (Quality Eye Care Service in Rajasthan) उपलब्ध हो। सरकार हमारे समुदायों के कल्याण के लिए इस सहयोग का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।”
“जीवन ज्योति’ का लॉन्च (Launch of ‘Jeevan Jyoti’ project) अलवर में नेत्र देखभाल (Eye Care Services in Alwar, Rajasthan) परिदृश्य को बदलने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मेट्सो और अलवर के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग (District Medical and Health Department of Alwar, Rajasthan) के साथ काम करके, हम आवश्यक नेत्र देखभाल सेवाएं (Essential Care Services) सीधे उन समुदायों तक पहुंचा सकते हैं, जिनकी पहुंच सीमित है।
यह पहल सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों (public health systems) में स्थायी विश्वास बनाने और नेत्र स्वास्थ्य को प्राथमिकता (Prioritize eye health) देने के लिए स्थानीय समुदायों को सशक्त बनाने के बारे में है। हमें अलवर जिले में जीवन को बेहतर बनाने और स्थायी स्वास्थ्य देखभाल के बुनियादी ढांचे के निर्माण में भूमिका निभाने पर गर्व है।”
Also Read : Air Pollution Effects : सावधान.. ऐसे ही खतरनाक नहीं है वायु प्रदूषण, दिख रहा है इसका असर
यह परियोजना नेत्र स्वास्थ्य (Eye Health) पर पंचायती राज संस्थानों (Panchayati Raj Institutions) और स्वयं सहायता समूहों (self help groups) के सदस्यों को प्रशिक्षित करके सामुदायिक भागीदारी पर भी जोर देती है। इससे जमीनी स्तर पर जागरूकता बढ़ेगी और इस प्रयास में सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा।
‘जीवन ज्योति’ परियोजना (‘Jeevan Jyoti’ project) अलवर जिले में नेत्र स्वास्थ्य परिदृश्य (Eye health scenario in Alwar district, Rajasthan) पर परिवर्तनकारी प्रभाव डालने के लिए तैयार है। मजबूत साझेदारियों के साथ, यह परियोजना क्षेत्र की नेत्र देखभाल के बुनियादी ढांचे और स्वास्थ्य परिणामों में स्थायी सुधार लाने के लिए तैयार है।