बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज कॉमेडियन (comedian) हैं टीकू तलसानिया (Tiku)
Tiku Talsania News, Bollywood News, Bollywood Actor News : बॉलीवुड के दिग्गज कॉमेडियन (Bollywood’s greatest comedian) और एक्टर टीकू तलसानिया (Bollywood Actor Tiku Talsania) को दिल का दौडा पडा है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। 70 वर्षीय बॉलीवुड कलाकार का उपचार डॉक्टर की एक टीम की निगरानी में की जा रही है।
टीकू (Tiku Talsania) ने ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा’ ‘स्पेशल 26’ ‘सर्कस’, ‘हंगामा’ और देवदास जैसी सुपरहिट फिल्मों और टीवी शो में काम किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी की हालत गंभीर बनी हुई है।
ये जो है जिंदगी से टीवी करियर की शुरूआत
टीकू तलसानिया (Tiku) ने वर्ष 1984 में दूरदर्शन के लोकप्रिय शो ये जो है जिंदगी से अपने टीवी करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने ज्यादातर टीवी शो और फिल्मों में हास्य भूमिका ही निभाई है। अपने खास अंदाज में हास्य अभिनय के लिए टीकू विशेष रूप से लोकप्रिय हैं। टीवी शो और फिल्मों में काम करने के अतिरिक्त उन्होंने थियेटर भी किए हैं।
Also Read : Insurance Claim : इस बीमारी के उपचार में सबसे अधिक हेल्थ इंश्योरेंस का इस्तेमाल कर रहे हैं लोग
टीकू (Tiku) ने हिंदी के साथ मराठी और गुजराती थिएटर्स में भी अपने अभिनय का जौहर दिखाया है। टीकू हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ फिल्म में नजर आए थे।
टीकू तलसानिया ने सलमान खान और आमिर खान के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ में भी काम किया है। इस फिल्म में उन्होंने इंस्पेक्टर पांडे की भूमिका निभाई थी। अपने दमदार अभिनय की बदौलत टीकू ने अपने इस किरदार को यादगार बना दिया। उन्होंने वर्ष 2003 में रिलीज हुई फिल्म ‘हंगामा’ में पोपट सेठ का किरदार निभाया था। इस फिल्म में टीकू ने अपने हास्य अभिनय से दर्शकों को खूब गुदगुदाया था।