ओमिक्रॉन (Omicron) वैरिएंट ने दिल्ली में एकबार फिर चिंता बढा दी है। 24 घंटों के दौरान आए मामले चौंकाने और चिंता पैदा करने वाले साबित हो रहे हैं। संक्रमण दर मेें भी उछाल देखने को मिल रहा है। जिस तरह से दिल्ली में कोविड की रफ्तार एक बार फिर से बढ रही है, उसके नियंत्रण के लिए सरकार जल्दी ही कुछ विशेष फैसले ले सकती है। विशेषज्ञों ने भी इस मामले पर चिंता जताई है और सावधानी बरतने की सला दे रहे हैं।
नई दिल्ली : ओमिक्रॉन (Omicron) के बढते मामले ने दिल्ली को सकते में डाल दिया है। गुरूवार को 24 घंटों के दौरान दिल्ली में कोविड के 622 नए मामले सामने आए हैं। जांच में यह सभी ओमिक्रॉन वैरिएंट से पीडित पाए गए हैं। राहत की बात यह है कि 537 मरीज ठीक भी हुए हैं। वही कोरोना संक्रमण दर बढकर 3.17 जा पहुंचा है।
अगर पूरे देश की बात करें तो 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमण ने 7200 का आंकड़ा पार कर लिया है। स्थिति को देखते हुए सरकार की ओर से भी सतर्कता और निगरानी बढा दी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिल्ली के साथ महाराष्ट्र, कर्नाटक और केरल में विशेष निगरानी शुरू कर दिया है।
यह भी पढें : Monkeypox ने चौंकाया : विशेषज्ञों के सामने सवाल, क्या सेक्स से भी फैल सकता है वायरस?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोविड उपयुक्त व्यवहार के पालन का निर्देश दिया है। विशेषज्ञों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि जिस तरह से दिल्ली में कोविड के मामले बढ रहे हैं, संभव है कि शीघ्र ही यह आंकडा हजार के पार भी पहुंच सकता है। यह भी संभावना है कि दिल्ली सरकार इस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रतिबंध का रास्ता एक बार फिर अपना सकती है।
सूत्र बताते हैं कि बढते हुए कोरोना के मामलों को लेकर उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में अगले कुछ दिनों में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority) की बैठक भी हो सकती है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website