कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है…..केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोविड के बढते हुए मामले को देखते हुए सतर्क रहने की अपील की है। सोमवार को उन्होंने स्पष्टतौर पर यह कहा कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को स्पष्टतौर पर कहा कि अभी कोरोना महामारी खत्म नहीं हुई है और अभी इस मामले में सतर्कता बरतने की जरूरत है। उन्होंने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से निगरानी जारी रखने के साथ वायरस के नए स्वरूपोंं की पहचान के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग पर भी ध्यान केंद्रित करने के लिए कहा है।
उन्होंने हर घर दस्तक 2.0 अभियान के तहत टीकाकरण की कवायद और प्रगति की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।
यह भी पढें : क्या कहते हैं मौजूदा कोविड प्रोटोकॉल, कैसे होगा संक्रमित का ईलाज, किन नियमों का करना होगा पालन?
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोग संवेदनशील श्रेणी में आते है। उन्हें बूस्टर डोज के साथ खुद को सुरक्षित करने की जरूरत है। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक स्वास्थ्यकर्मी घर-घर कर यह सुनिश्वित करने का प्रयास कर रहे हैं कि कमजोर आबादी को एहतियाती वैक्सिन की डोज उपलब्ध कराई जा सके।
उन्होंने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से निजी अस्पतालों के साथ 18-59 आयु वर्ग के लिए एहतियाती खुराक प्रदान किए जाने की नियमित रूप से समीक्षा करने का भी आग्रह किया। बैठक में राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों में सपम रंजन सिंह (मणिपुर), आलो लिबांग (अरुणाचल प्रदेश), थन्नीरू हरीश राव (तेलंगाना), अनिल विज (हरियाणा), ऋषिकेश गणेशभाई पटेल (गुजरात), बन्ना गुप्ता (झारखंड), मंगल पांडे (बिहार), राजेश टोपे (महाराष्ट्र), प्रभुराम चौधरी (मध्य प्रदेश) और के सुधाकर (कर्नाटक) उपस्थित थे।
[aiovg_videos category=”644″ limit=”1″]
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website