Corona in Delhi : पिछले 24 घंटों में मिले संक्रमण के पांच नए मामले
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : राजधानी दिल्ली में कोरोना (Corona in Delhi) से एक संक्रमित मरीज की मौत (Death of corona patient) हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के पांच नए मरीज भी मिले (Five new corona patients were found in the last 24 hours in Delhi.) हैं। दिल्ली में नए मामलों की पुष्टि के बाद कोरोना के कुल मामले 20,07,102 हो गए हैं। वहीं अबतक कोरोना से मरने वालों की संख्या 26,520 हो चुकी है।
सीएम ने बुलाई आपात बैठक
देशभर में कोरोना के बढते हुए मामले और राजधानी दिल्ली में कोरोना से एक मौत और पांच नए मामलों (Corona in Delhi) के सामने आने के बाद सूबे की सरकार एक्शन में दिख रही है। सीएम केजरीवाल ने गुरूवार को आपात बैठक बुलाई है। जिसमें सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में सीएम कोरोना के लिहाज से कोई बडा निर्णय भी ले सकते हैं।
इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
सूत्रों के मुताबिक बैठक में सीएम कोरोना से जुडे हालात की समीक्षा कर सकते हैं। इसके अलावा सूबे में कोरोना से कितना जोखिम है, संक्रमण किस तरह का रूप ले सकती है, इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है।
विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 17 मरीज भर्ती
राजधानी दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में इस समय 17 मरीज भर्ती हैं। वहीं 19 मरीजों का होम आइसोलेशन में उपचार किया जा रहा है। एक दिन पहले दिल्ली में 2642 नमूनों की जांच की गई है। जारी बयान मेें कहा गया है कि दिल्ली सरकार कोरोना की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुई है।
सावधानी जरूरी लेकिन भयभीत न हों
राजधानी में मौजूदा करोना की स्थिति और ओमिक्रॉन के नए सब वैरियेट बीएफ.7 के सामने आने के बाद लोगों में इसे लेकर चिंता है। वहीं विशेषज्ञ इससे भयभीत न होने की सलाह दे रहे हैं। सफदरजंग सामुदायिक मेडिसिन विभाग के निदेशक और एचओडी प्रो. जुगल किशोर के मुताबिक दिल्ली के लोगों में वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित हुई है लेकिन इसके बाद भी कोरोना से बचाव के सभी उपायों का पालन करना जरूरी है।
नया वेरियंट वैक्सीन लगा चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है। सूबे में नमूनों की जिनोम सिक्वेंसिंक की जानी चाहिए। ताकि, वायरस मेें होने वाले किसी भी तरह के परिवर्तन का समय रहते पता लगाया जा सके। लोग भीडभाड वाले इलाकों में मास्क भी पहने।
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). |