केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का प्राइवेट वार्ड में चल रहा है उपचार
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) को दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक उनका उपचार प्रावेट वार्ड में किया जा रहा है। 63 वर्षीय सीतारमण को दोपहर करीब 12 बजे एम्स लाया गया। उन्हें किस समस्या के तहत एम्स में भर्ती किया गया है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं है।
कल ही पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को अर्पित की थी पुष्पांजलि :
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंति के अवसर पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की थी। इसके अलावा हाल ही में वे तमिलनाडु के एक विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करने गई थीं। इस दौरान उन्होंने कहा था कि भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है क्योंकि देश सस्ती कीमत पर वैश्विक स्तर की दवाओं का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि भारत विश्च के कई देशों में दवाओं की मांग के पूरा करने का जरिया है। अफ्रीका में जहां जेनेरिक दवाओं की 50% मांग हैं। वहीं, अमेरिका में जेनेरिक दवाओं की 40% और ब्रिटेन की सभी दवाओं की 25% की आपूर्ति भारत से ही होती है।
तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी में अयोजित 35वें वार्षिक दीक्षांत समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि जरूरी टीकाकरण योजनाओं के लिए भारत वैश्विक टीकों का लगभग 60% और विश्व स्वास्थ्य संगठन के 70% टीकों का उत्पादक देश है।
वर्ष 2020 के बजट भाषण के दौरान भी बिगड गई थी तबियत
यहां बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबियत वर्ष 2020 के बजट भाषण के दौरान भी बिगड गई थी। वह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही थी। 1 फरबरी 2020 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट काफी लंबा था और तबियत खराब हो जाने के कारण वह अपना पूरा भाषण नहीं पढ पाई थी। संसद में उन्होंने करीब पौने तीन घंटा (160 मिनट) लगातार बोला था, तभी अचानक तबियत खराब हो जाने के बाद उन्हें अपना भाषण बीच में ही छोडना पडा था।
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). Photo : @NSitharamanOffice (Twitter) |