बीमा प्रीमियम में छूट : आईआरडीए ने की सिफारिश
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : वैक्सीन की तीनों डोज ली है तो बीमा प्रीमियम में छूट (insurance premium discount) ! अगर आपने कोरोना वैक्सीन की तीनों डोज ले ली है, तो आप बीमा प्रीमियम में छूट insurance premium discount के काबिल हो सकते हैं। भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (आईआरडीए) ने इसकी सिफारिश की है। प्राधिकरण ने बीमा कंपनियों से कोविड-19 टीके की तीनों खुराक ले चुके लोगों को साधारण और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के नवीनीकरण पर छूट देने पर विचार करने के लिए कहा है।
कोविड संबंधित दावों के भुगतान के भी निर्देश
सूत्रों के मुताबिक आईआरडीए ने जीवन और साधारण बीमा प्रदान करने वाली कंपनियों से कोविड (Covid) संबंधित दावों का भुगताना शीघ्र करने के लिए भी कहा है। साथ ही इस प्रक्रिया के तहत कागजी कार्रवाई में भी कमी लाने की सलाह दी है। पिछले सप्ताह कोविड-19 के प्रति जागरूकता बैठक के दौरान नियामक ने बीमा कंपनियों को कहा था कि ऐसे पॉलिसीधारकों को प्रोत्साहन दें, जो उनके नेटवर्क में आने वाले स्वास्थ्य केंद्रों के जरिये आरटी-पीसीआर जांच करवाते हैं।
अस्पताल में भर्ती करने के दौरान मरीजों से न लिए जाएं जमा राशि
सूत्रों की माने तो आईआरडीए ने बीमा कंपनियों से सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार के माध्यम से कोरोना महामारी की रोकथाम से संबंधित व्यवहार के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा है। इसके आलवा नियामक ने विदेश यात्रा बीमा संबंधित पॉलिसी तैयार करने वालों से विभिन्न देशों में कोविड जांच की जरूरत के बारे में सूचना का प्रचार-प्रसार भी करने के निर्देश दिए हैं।
सूत्र यह भी बताते हैं कि नियामक ने बीमाकर्ताओं से यह भी सुनिश्चित करने का भी आग्रह किया कि पैनल में शामिल अस्पताल कोविड-19 के मरीजों से अस्पताल में भर्ती होने के दौरान जमा राशि न लें। यहां बता दें कि कैशलेस पॉलिसी होने के बावजूद कुछ अस्पतालों ने पहली और दूसरी लहर के दौरान कोरोना के उपचार के लिये मरीजों से राशि जमा करवाने से संबंधित प्रावधान की मांग की थी।
बीमा कारोबार को बढावा देने के लिए प्रवेश नियमों में ढील
हाल ही में आईआरडीए ने बीमा कारोबार के लिए प्रवेश नियमों को आसान बनाने के साथ ‘सॉल्वेंसी मार्जिन’ में कमी लाने का फैसला किया था। ‘सॉल्वेंसी मार्जिन’ निर्धारित देनदारियों से संबंधित राशि को घटाने के बाद की अतिरिक्त संपत्ति को दर्शाता है। बताया गया है कि इस फैसले का उद्देश्य देश में बीमा के प्रसार को बढावा देने के साथ वर्ष 2047 तक सभी के लिए बीमा’ के लक्ष्य को हासिल करने से संबंधित है। आईआरडीए ने अपनी बोर्ड बैठक में निजी इक्विटी (पीई) फंड को बीमा कंपनियों में सीधे निवेश करने की अनुमति प्रदान की है।
वैक्सीन की तीनों डोज ली है तो बीमा प्रीमियम में छूट !
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). |