Special equipment will be made for disabled people: दिव्यांगों के लिए विशेष उपकरण वितरित करेगी संस्था
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : दिव्यांगों के लिए विशेष उपकरण बनेंगे सहारा- (Special equipment will be made for disabled people) दिव्यांगता/विकलांगता (disability) किसी भी इंसान के लिए बडी चुनौती साबित होती है। ऐसे में जरूरत होती है कि दिव्यांगों (disabled people) के जीवन को आसान बनाने के लिए सामाजिक स्तर पर प्रयास किए जाएं। इन प्रयासों से इनके जीवन की न केवल गुणवत्ता में सुधार होता है बल्कि आत्मनिर्भरता भी बढती है।
बुधवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान द्वारा पूर्वाचल बिचार मंच और अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति के सौजन्य से नि:शुल्क विकलांग सहायक उपकरण परीक्षण शिवर (Free Handicapped Aids Testing Camp) संचालित किया गया। इस शिविर कोअनुकृति बिशेष विद्यालय बस्ती बिकास केंद्र, सनलाइट लाइट जे जे कालोनी (Sunlight Light JJ Colony) में आयोजित किया गया।
शिवर में जांच के बाद दिव्यांगजनों के बीच 40 ट्राईसाइकिल, 15 व्हीलचेयर, 10 बैशाखी सहित अन्य कई उपकरण के लिए दिव्यांगजनों का चयन किया गया। चयनित दिव्यागों को आठ अप्रैल को उपकरण प्रदान किये जाएंगे। परीक्षण पंडित दीन दयाल उपाध्याय विकलांग जन संस्थान सामाजिक न्याय अधिकारता मंत्रालय, भारत (आई टी ओ) से आये परीक्षण अधिकारियों ने किया।
[irp posts=”9713″ ]
इनमें तपस, मानस, ललित, सोनू शामिल थे। वहीं, पूर्वाचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. राकेश झा, विनय तिवारी, अखिल भारतीय विकलांग विधवा वृद्धा सेवा समिति के अध्यक्ष सुनहरी लाल यादव, महासचिव अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष कविता यादव, बंदना नेगी, निशा शर्मा, राहुल, अनु,सविता ,सिमरन, काजल, लझमी, नगमा, लकी, छोटे खान, कलीम, शाजिद चौधरी, अमित यादव, कलीम, अरूण शर्मा आदि गणमान्यों का शिविर के आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा।
दिव्यांगों के लिए विशेष उपकरण बनेंगे सहारा (Special equipment will be made for disabled people)
Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website). |