वेब कहानियां

एम्स में बनेगा तीन हजार बिस्तरों वाला नया अस्पताल

नई दिल्ली : एम्स (Aiims) पुनर्विकास परियोजना को ध्यान में रखते हुए लैंड यूज चेंज को मंजूरी दे दी गई है। जिसके बाद एम्स (Aiims) को विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त करने से संबंधित कार्यों को अब शीघ्र शुरू करना संभव हो जाएगा। यह मंजूरी उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की बैठक में लिया गया। पुनर्विकास परियोजना पर अंतिम स्वीकृति के लिए फाइल को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय के पास भेजा जाएगा।

इसे भी पढें : दिल्ली : मनमाने कीमत पर घटिया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बेचने वालों पर कार्रवाई तेज

यहां बता दें कि फरवरी 2019 को केंद्रीय मंत्रीमंडल ने

alt= " AIIMS एम्स में बनेगा तीन हजार बिस्तरों वाला नया अस्पताल "
caas india

को सैद्धांतिक मंजूरी दी थी। इस परियोजना के तहत पेशेंट केयर, ट्रॉमा सेंटर का विस्तार, शिक्षण, सहायता सेवाओं, अनुसंधान और प्रशासनिक सेवाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके साथ ही एम्स में तीन हजार बिस्तरों वाले अस्पताल का भी निर्माण करने की योजना है।

परियोजना कार्य मंत्रालय से मंजूरी मिलने के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा। इस परियोजना के व्यवहार में आते ही मरीजों को कई तरह की सुविधाएं मिलनी शुरू हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक मरीजों को अतिरिक्त बिस्तरों का लाभ तो मिलेगा ही। यहां काम करने वाले डॉक्टरों और कर्मचारियों को भी सुविधा विस्तार का फायदा होगा। बताया गया है कि परियोजना के साथ अकादमी और शोध कार्यों को भी व्यापक बनाया जाएगा। वहीं इमारतों और छात्रावास के भी निर्माण किए जाएंगे। सिटी पार्क, जिला पार्क, सामुदायिक पार्क, शोध और शिक्षा के लिए इनका उपयोग किया जाएगा।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

1 thought on “एम्स में बनेगा तीन हजार बिस्तरों वाला नया अस्पताल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *