Tuesday, December 3, 2024
HomeNewsDelhiAIIA DELHI :  आयुर्वेदिक दवाओं से हार्ट का 90 प्रतिशत ब्लॉकेज कर...

AIIA DELHI :  आयुर्वेदिक दवाओं से हार्ट का 90 प्रतिशत ब्लॉकेज कर दिया ठीक 

मरीज की आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्‍लॉकेज था और बिना सर्जरी (Treatment of heart blockage without surgery) के सिर्फ आयुर्वेदिक औषधियों की मदद से उसके ब्लॉकेज को दूर कर दिया गया। इस तरह की समस्याओं में एलोपैथी से उपचार करवाने वाले लोगों के लिए यह अहम जानकारी है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

ऑल इडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) ने किया यह कमाल

Aiia Delhi News : आयुर्वेद से हार्ट की ऑर्टरी ब्लॉकेज को ठीक किया जा सकता है (Heart blockage can be cured from Ayurveda)। ऐसे एक मरीज का सफल उपचार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (All India Institute of Ayurveda) में किया गया है।
मरीज की आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्‍लॉकेज था और बिना सर्जरी (Treatment of heart blockage without surgery) के सिर्फ आयुर्वेदिक औषधियों की मदद से उसके ब्लॉकेज को दूर कर दिया गया। इस तरह की समस्याओं में एलोपैथी से उपचार करवाने वाले लोगों के लिए यह अहम जानकारी है।

2022 से समस्या से पीडित था मरीज

एआईआईए (AIIA Delhi) के मुताबिक, दिल्ली के जैतपुर निवासी 50 वर्षीय अवधेश कुमार एक आटो ड्राइवर हैं। नवंबर 2022 में अवधेश को हार्ट अटैक हुआ था। जब उनकी एंजियोग्राफी (Angiography) की गई तो पाया गया कि उनकी आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज (90 percent blockage in artery) है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital in Delhi) में कई महीने उपचार करवाया। इस दौरान उन्हें स्टेंट डलवाने की सलाह दी गई।
जिसके बाद अक्‍टूबर 2023 में अवधेश दिल्‍ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Ayurveda Institute of Delhi) में उपचार के लिए पहुंचे। आयुर्वेद संस्थान में उन्हें 15 दिनों के लिए एडमिट किया गया। इस दौरान उनका उपचार पंचकर्म (Panchakarma) सहित आयुर्वेदिक चिकित्‍सा पद्धति (Ayurvedic medical system) से की गई। आगे तीन महीने का फॉलोअप उन्होंने घर पर रह कर ही किया। इस बीच डॉक्टर द्वारा बताए गए आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन (Ayurvedic intake) करते रहे। इसके बाद जब उनकी एंजियोग्राफी की गई तो उसमें 0-5 प्रतिशत ही ब्लॉकेज (0-5 percent blockage) पाई गई। यानि, ब्लॉकेज में काफी कमी आ गई थी।

पैसे नहीं थे इसलिए नहीं डलवाया स्टेंट

  आयुर्वेदिक दवाओं से हार्ट का 90 प्रतिशत ब्लॉकेज कर दिया ठीक
आयुर्वेदिक दवाओं से हार्ट का 90 प्रतिशत ब्लॉकेज कर दिया ठीक
अवधेश कुमार के मुताबिक, हार्ट अटैक होने के तीन महीने तक उपचार करवाने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने स्टेंट डलवाने की सलाह दी थी। पैसे नहीं होने की वजह से उन्होंने स्टेंट नहीं डलवाया।

100 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी ठीक कर सकता है आयुर्वेद  : AIIA Delhi

अवधेश का उपचार करने वाले असिस्‍टेंट प्रोफसर वैद्य दिव्‍या कजारिया (Assistant Professor Vaidya Divya Kajaria) के मुताबिक, ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में हार्ट अटैक के मरीजों (Heart attack patients in All India Institute of Ayurveda) पर आयुर्वेद और ऐलोपैथी दोनों ही पैथी से उपचार को लेकर अध्ययन (Study on treatment with Ayurveda and allopathy) किया जा रहा है।
जिसमें हार्ट अटैक वाले मरीजों के उपचार में आयुर्वेद प्रभावी (Ayurveda effective in the treatment of patients with heart attack) दिख रहा है। अवधेश कुमार के मामले में मिले सकारात्मक परिणाम इसका प्रमाण है। वैद्य दिव्या कजारिया के मुताबिक, 100 प्रतिशत ब्लॉकेज वाले हार्ट मरीजों के मामले में भी आयुर्वेद से फायदा (Hart patients with 100 percent blockage also benefit from Ayurveda) पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट भी संस्थान शीघ्र ही साझा करेगा।
वैद्य कजारिया के अनुसार आयुर्वेद से उपचार तो प्राचीन समय से ही चला रहा है लेकिन अब इसके साक्ष्य और प्रमाणिकता भी सामने आ रहे हैं। एआईआईए (AIIA Delhi) में हार्ट के मरीजों में बीमारी और इलाज का आकलन एंजियोग्राफी के जरिए की जा रही है, जो अपने आप में पर्याप्त साक्ष्य हैं। शीध्र ही विस्तृत अध्ययन को प्रकाशित भी किया जाएगा। दूसरी ओर मरीजों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा के रूप में भी एक और विकल्प उपलब्ध हो गया है।


नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article