ऑल इडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA) ने किया यह कमाल
Aiia Delhi News : आयुर्वेद से हार्ट की ऑर्टरी ब्लॉकेज को ठीक किया जा सकता है (Heart blockage can be cured from Ayurveda)। ऐसे एक मरीज का सफल उपचार ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (All India Institute of Ayurveda) में किया गया है।
मरीज की आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज था और बिना सर्जरी (Treatment of heart blockage without surgery) के सिर्फ आयुर्वेदिक औषधियों की मदद से उसके ब्लॉकेज को दूर कर दिया गया। इस तरह की समस्याओं में एलोपैथी से उपचार करवाने वाले लोगों के लिए यह अहम जानकारी है।
2022 से समस्या से पीडित था मरीज
एआईआईए (AIIA Delhi) के मुताबिक, दिल्ली के जैतपुर निवासी 50 वर्षीय अवधेश कुमार एक आटो ड्राइवर हैं। नवंबर 2022 में अवधेश को हार्ट अटैक हुआ था। जब उनकी एंजियोग्राफी (Angiography) की गई तो पाया गया कि उनकी आर्टरी में 90 प्रतिशत ब्लॉकेज (90 percent blockage in artery) है। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital in Delhi) में कई महीने उपचार करवाया। इस दौरान उन्हें स्टेंट डलवाने की सलाह दी गई।
जिसके बाद अक्टूबर 2023 में अवधेश दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (All India Ayurveda Institute of Delhi) में उपचार के लिए पहुंचे। आयुर्वेद संस्थान में उन्हें 15 दिनों के लिए एडमिट किया गया। इस दौरान उनका उपचार पंचकर्म (Panchakarma) सहित आयुर्वेदिक चिकित्सा पद्धति (Ayurvedic medical system) से की गई। आगे तीन महीने का फॉलोअप उन्होंने घर पर रह कर ही किया। इस बीच डॉक्टर द्वारा बताए गए आयुर्वेदिक औषधियों का सेवन (Ayurvedic intake) करते रहे। इसके बाद जब उनकी एंजियोग्राफी की गई तो उसमें 0-5 प्रतिशत ही ब्लॉकेज (0-5 percent blockage) पाई गई। यानि, ब्लॉकेज में काफी कमी आ गई थी।
पैसे नहीं थे इसलिए नहीं डलवाया स्टेंट
अवधेश कुमार के मुताबिक, हार्ट अटैक होने के तीन महीने तक उपचार करवाने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल के डॉक्टरों ने स्टेंट डलवाने की सलाह दी थी। पैसे नहीं होने की वजह से उन्होंने स्टेंट नहीं डलवाया।
100 प्रतिशत ब्लॉकेज को भी ठीक कर सकता है आयुर्वेद : AIIA Delhi
अवधेश का उपचार करने वाले असिस्टेंट प्रोफसर वैद्य दिव्या कजारिया (Assistant Professor Vaidya Divya Kajaria) के मुताबिक, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद में हार्ट अटैक के मरीजों (Heart attack patients in All India Institute of Ayurveda) पर आयुर्वेद और ऐलोपैथी दोनों ही पैथी से उपचार को लेकर अध्ययन (Study on treatment with Ayurveda and allopathy) किया जा रहा है।
जिसमें हार्ट अटैक वाले मरीजों के उपचार में आयुर्वेद प्रभावी (Ayurveda effective in the treatment of patients with heart attack) दिख रहा है। अवधेश कुमार के मामले में मिले सकारात्मक परिणाम इसका प्रमाण है। वैद्य दिव्या कजारिया के मुताबिक, 100 प्रतिशत ब्लॉकेज वाले हार्ट मरीजों के मामले में भी आयुर्वेद से फायदा (Hart patients with 100 percent blockage also benefit from Ayurveda) पाया गया है। जिसकी रिपोर्ट भी संस्थान शीघ्र ही साझा करेगा।
वैद्य कजारिया के अनुसार आयुर्वेद से उपचार तो प्राचीन समय से ही चला रहा है लेकिन अब इसके साक्ष्य और प्रमाणिकता भी सामने आ रहे हैं। एआईआईए (AIIA Delhi) में हार्ट के मरीजों में बीमारी और इलाज का आकलन एंजियोग्राफी के जरिए की जा रही है, जो अपने आप में पर्याप्त साक्ष्य हैं। शीध्र ही विस्तृत अध्ययन को प्रकाशित भी किया जाएगा। दूसरी ओर मरीजों के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा के रूप में भी एक और विकल्प उपलब्ध हो गया है।