AIIA Delhi के छठे स्थापना दिवस पर हुई घोषणा
नई दिल्ली। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद (AIIA Delhi) अस्पताल विश्व के बेहतरीन अस्पतालों में से एक होगा। यहां पहले से ही आयुर्वेद की उन्नत उपचार व्यवस्था मौजूद है। जिसके कारण देश के विभिन्न हिस्सों से यहां आकर लोग अपना उपचार करवाते हैं।
अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान (AIIA Delhi) को उसके छठे स्थापना दिवस पर विशेष तोहफा मिला है। एनएएसी ए प्लस-प्लस एक्रेडिटेशन प्राप्त कर चुके अस्पताल में अब आयुर्वेदिक इलाज से संबंधित विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होगी।
अस्पताल के छठे फाउंडेशन डे के मौके पर पद्म विभूषण स्वर्गीय वैद्य बृहस्पति देव त्रिगुणा की मूर्ति और उनके नाम पर बने ऑडिटोरियम का अनावरण किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत अब आयुर्वेद सहित आयुष चिकित्सा पद्धतियों के साथ होलिस्टिक हेल्थकेयर में ग्लोबल लीडरशिप की ओर बढ़ रहा है.
Also Read : Delhi Aiims Generic Pharmacy से मुफ्त मिलेगी ये 63 दवाएं
AIIA Delhi को 12 एकड भूमि हुई एलॉट

यहां बता दें कि एआईआईए को मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन डेवलपमेंट की ओर से 12 एकड़ जमीन अलॉट की गई है।संस्थान की निदेशक प्रो. तनुजा नेसारी ने कहा कि दिल्ली में इतने बडे जमीन का हिस्सा मिलना मुश्किल है लेकिन अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं के लिए इसे मुहैया कराया गया है। इस पहल से अस्पताल को और अधिक सक्षम बनाने में मदद मिलेगी। इस 12 एकड़ जमीन से अस्पताल में कई नई ओपीडी, आईपीडी की सुविधाओं को बढ़ाने, रिसर्च और स्टडीज के क्षेत्र में नए मुकाम हासिल करने में मदद मिलेगी।
अस्पताल ने देश के कुछ बड़े संस्थानों के साथ 6 एमओयू पर भी हस्ताक्षर किए हैं। यह सभी कदम आगे चलकर नई उपलब्धियों को हसिल करने में सहायक साबित होंगे। आयुष राज्य मंत्री मंजुपारा महेंद्रभाई ने कहा कि एआईआईए ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के सपने को साकार किया है।
Also Read : CT Angiogram : अस्पताल ने शुरू की कोरोनरी सीटी एंजियोग्राफी की सुविधा
इस अस्पताल ने पुराने पारंपरिक इलाज से मॉडर्न हेल्थकेयर की मांग को पूरा करने में विशेष योगदान दिया है। यहां बता दें कि कोरोना काल में भी एआईआईए ने संक्रमित मरीजों के उपचार में अपना विशेष योगदान दिया था। यहां भर्ती होने वाले ज्यादातर मरीज आयुर्वेदिक चिकित्सा से स्वस्थ होकर घर लौटे थे। इस मामले में एआईआई अस्पताल प्रबंधन की विशेषतौर से सराहना भी हुई थी।