पिछले कुछ महीनों में कई पाबंदियां लागू कर चुका है AIIMS Delhi
एम्स दिल्ली (Aiims Delhi) परिसर में बेहतर अनुशासन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रशासन ने पिछले कुछ महीनों में कई तरह की पाबंदियां लागू की है। एम्स प्रशासन ने अपनी कैंटीन में तले-भुने भोजन की जगह मिलेट आधारित पोषण युक्त आहार को जोडने के निर्देश भी दिए हैं। इसके साथ ही एम्स परिसर में नशीले पदार्थों के सेवन को भी कडाई से प्रतिबंधित कर दिया है लेकिन इन नियमों को तोडने वाले 200 से अधिक कर्मचारियों को पकडा गया है।
पकडे गए इन सभी कर्मचारियों से एम्स (Aiims Delhi) प्रशासन ने 200-200 बार माफीनामा लिखवाया है। इसके अलावा एक पत्र इनसे एम्स प्रशासन के नाम भी लिखवाया गया है। इन सभी को कडी चेतावनी दी गई है कि अगर दोबारा यह गलतियां करते हुए पकडे गए तो इन्हें हमेशा के लिए नौकरी से बाहर कर दिया जाएगा।
Also Read : Psoriasis : सोरायसिस के पीछे तनाव प्रमुख वजह, सर्दियों में बिगड सकते हैं लक्षण : एम्स विशेषज्ञ
ये है पूरा मामला
दिल्ली एम्स (Aiims Delhi) के डिपार्टमेंट ऑफ रेडियोडायग्नोसिस एंड इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अमरिंदर सिंह मल्ही के मुताबिक, एम्स परिसर मेें दिसंबर 2022 से तंबाकू खाने पर प्रतिबंध लगाया गया था। इसके साथ ही एम्स परिसर को टोबेको फ्री जोन भी घोषित कर दिया गया था। इस आशय में स्पष्ट रूप से चेतावनी जारी कर कहा गया था कि अगर एम्स परिसर में अस्थाई कर्मचारी परिसर और अस्पताल में बीड़ी, सिगरेट पीते, तंबाकू, खैनी या गुटखा खाते पकडे जाते हैं तो उन्हें अस्पताल से निकाल दिया जाएगा।
अगर ऐसा करते हुए कोई स्थाई कर्मचारी पाया जाता है तो पहले उसे चेतावनी दी जाएगी और आगे भी वह ऐसी ही गलती करते हुए पकडा जाता है तो उसे अस्पताल से निकाल दिया जाएगा। अपने इस प्रतिबंध को लागू करने के बाद से ही एम्स प्रशासन अपने कर्मचारियों की गतिविधियों को लगतार मॉनिटर कर रहा है।
AIIMS Delhi : 10 महीनों में गुटखा खाते हुए पकडे गए 250 कर्मचारी

डॉ. मल्ही के मुताबिक करीब 10 महीनों के दौरान अस्पताल परिसर में लगभग 250 कर्मचारियों को गुटखा, खैनी या तंबाकू खाते या बीड़ी-सिगरेट पीते पकड़ा गया है। इन सभी कर्मचारियों से 200-200 बार माफीनामा लिखवाया गया है।
माफीनामा में लिखवाई अनोखी बात
डॉ. मल्ही के मुताबिक, पकडे गए कर्मचारियों से 200-200 बार हाथ से माफीनामा लिखवाया गया है। माफीनामा में लिखवाया गया है कि जर्दा, खैनी खाने से कैंसर होता है। जबकि, तंबाकू खाना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। इससे खाना स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। तंबाकू खाने और धूम्रपान करते हुए पकड़े गए करीब 50 कर्मचारियों से अभी तक इस तरह का माफीनामा लिया गया है। इसके साथ एक पत्र अलग से भी लिखवाया गया है, जिसमें यह लिखा है कि अगर वह ऐसा कुछ खाते हुए दोबारा पकडे जाते हैं, तो उन्हें अस्पताल से तत्काल निकाल दिया जाए।