World Social Work Day के मौके पर 57 बच्चों की इच्छा हुई पूरी
Aiims Delhi : मौत से लोहा ले रहे बच्चों के चेहरे पर कुछ पल के लिए मुस्कान छा गई, जब एम्स (Aiims) में उनकी विश पूरी की गई। विश्व सोशल वर्क डे (world social work day) के मौके पर एम्स में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों की विश पूरी की गई। क्रिटिकल रोगों की वजह से एम्स के विभिन्न विभागों में भर्ती 57 बच्चों से उनकी विश बताने के लिए कहा गया था। थोडी ही देर में उनके सामने वह सारी चीजे आ गई। यह देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।
माता-पिता भी हुए भावुक
एम्स की मेडिकल सोशल वेलफेयर यूनिट (Medical Social Welfare Unit of AIIMS ) ने मेक अ विश फाउंडेशन (Make a wish foundation) के साथ मिलकर वर्ल्ड सोशल वर्क डे के मौके पर एक कार्यक्रम आयोजित किया था। इस दौरान गंभीर बीमारियों की वजह से भर्ती 57 बच्चों से उनकी इच्छाएं पूछी गई। बच्चों ने लैपटॉप, मोबाइल फोन, टेबलेट, स्मार्ट वॉचेज, बैटरी ओपरेटेड कार, साइकिल, गुड़िया का घर से लेकर क्रिकेट किट के लिए अपनी इच्छा प्रकट की।
कुछ ही देर में यह सभी वस्तुएं बच्चों के सामने उपलब्ध करा दी गई। अपने पसंदीदा खिलौने और वस्तुओं को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे और उनके माता-पिता बच्चों की खुशी देखकर भावुक हो गए।
AIIMS Delhi : खुशियां बांटने की दिशा में मजबूत संकल्प
एम्स की मेडिकल सुप्रिटेंडेंट डॉ. निरुपम मदान (Medical Superintendent of AIIMS Dr. Nirupam Madan) ने चीफ मेडिकल सोशल वेलफेयर ऑफिसर बीआर शेखर (Chief Medical Social Welfare Officer BR Shekhar) सहित उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड सोशल वर्क डे के मौके पर जरूरतमंदों की सेवा करने और उन्हें स्नेह देने का विशेष मौका है। यह हमारे कमिटमेंट को और मजबूत करता है। इस मौके पर करन सिंह और दिव्या यानामदाला, सिद्धांत मेहता सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद रहे।