Hybrid OT में ही होगी सीटी स्कैन की व्यवस्था
Aiims Trauma Center News : एम्स ट्रॉमा सेंटर में अब हाईब्रिड ओटी (Hybrid OT) होगी। इसकी सबसे बडी विशेषता यह होगी कि यहां ओटी में ही मरीजों की सीटी स्कैन भी हो जाएगी। मरीजों को सीटी स्कैन के लिए ओटी से बाहर ले जाने की जरूरत नहीं होगी। यह देश का पहला हाइब्रिड ऑपरेशन थियेटर होगा।
एम्स ट्रॉमा सेंटर (Aiims Trauma Center) के चीफ प्रोफेसर कामरान फारूकी के मुताबिक, ट्रॉमा केयर में सुविधाओं में विस्तार और उन्हें उन्नत करने के लिए यहां लगातार सुविधाओ का विस्तार किया जा रहा है। हाईब्रिड ओटी इसी विस्तार का एक प्रमुख हिस्सा है।
Also Read : DELHI AIIMS NEWS : इलाज के नाम पर रिश्वतखोरी, AIIMS कसेगा दलालों पर नकेल
उन्होंने कहा कि यहां इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर तो उपलब्ध है लेकिन दुर्घटना के शिकार मरीज जब गंभीर हालत में यहां लाए जाते हैं, उनकी तत्काल जांच करने की जरूरत होती है। ऐसे में एक क्षेत्र में ही जांच की सभी सुविधाएं जरूरी हो जाती है। एक्सिडेंट से प्रभावित मरीज शॉक में होते हैं। उन्हें ब्लीडिंग भी हो रही होती है। वे कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं होते हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें सर्जरी की तत्काल जरूरत होती है। ऐसे वक्त में मरीज के लिए एक-एक मिनट समय बेहद महत्वपूर्ण होता है।
काफी एडवांस होगी Aiims Trauma Center OT की सुविधाएं
एम्स ट्रॉमा सेंटर में बनने वाले इस हाइब्रिड ऑपरेशन थियेटर के लिए बडी जगह की जरूरत होगी। इसके निर्माण के लिए जगह की पहचान कर ली गई है। यहां डिजिटल सबट्रैक्शन एंजियोग्राफी की भी सुविधा उपलब्ध होगी। इस जांच के जरिए पेट के अंदर ब्लीडिंग देखी जा सकती है।
Also Read : JOINT PAIN Home Remedies : राहत के लिए गर्मी आने से पहले अपनाएं उपाए
मरीज को सर्जरी के दौरान अगर ऐसे किसी भी जांच की जरूरत होगी तो इसके लिए मरीजों को ओटी से बाहर भेजने की जरूरत नहीं होगी। यहां बता दें कि एम्स का ट्रॉमा सेंटर (Aiims Trauma Center) देश के सबसे व्यस्त ट्रॉमा सेंटर में से एक है। यहां करीब 250 बिस्तरों की सुविधा है। यहां हर महीने 800 सर्जरियां की जाती है। यहां दुर्घटना में घायल मरीज उपचार के लिए लाए जाते हैं। यहां दिल्ली और इसके आसपास के शहरों और राज्यों से भी मरीजों को उपचार के लिए लाया जाता है। जयप्रकाश नारायण ट्रॉमा सेंटर दिल्ली के बडे ट्रॉमा सेंटरों में से एक है।