Ajab Gajab : डॉक्टर समझ रहे थे ट्यूमर
नई दिल्ली। Ajab Gajab : पाकिस्तान के सादिकाबाद से एक हैतअंगेज घटना सामने आई है। मामला 10 महीने की बच्ची से जुडा हुआ है। जहां बच्ची की पेट से जुडवा बच्चे निकले का मामला सामने आया है। डॉक्टर इस समस्या को ट्यूमर समझ रहे थे लेकिन जब असली कारण सामने आया तो वे भी हैरान रह गए। 10 महीने की बच्ची के पेट में दर्द था।
पेट के निचले हिस्से में लगातार हो रहा था दर्द
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची को पेट में काफी दिनों से दर्द हो रहा था। जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे। बच्ची की पेट के निचले हिस्से में दर्द था। डॉक्टरों ने सोचा कि उसे ट्यूमर है, जिसके कारण बच्ची का पेट बाहर की ओर आ गया है। जब उन्होंने सर्जरी शुरू की तो हैरान रह गए।
2 घंटों तक चली सर्जरी
बच्ची की जब अल्ट्रासाउंड की गई तो डॉक्टर को ट्यूमर होने का अंदेशा हुआ। फिर बाद में डॉक्टर इस नतीजे पर पहुंचे की बच्ची के पेट में फ्लूड भरा हुआ है। सर्जन मुश्ताक अहमद के मुताबिक सर्जरी की फैसला किया गया और दो घंटों तक सर्जरी की गई। जब डॉक्टरों ने ट्यूमर जैसी चीज को बाहर निकाला तो उनकी आंखें फटी रह गई। वह एक अलग ही चीज थी।
Also Read : Delhi News : पैरा एथलीट विनय कुश सम्मानित
10 महीने की बच्ची थी गर्भवती !
इस हैरान करने वाले मामले में सर्जरी के दौरान डॉक्टर को बच्ची की पेट में दो जुड़वां फीटस मिले। ये पूरी तरह से विकसित नहीं थे। जिसके बाद डॉक्टरों ने यह घाषित कर दिया कि बच्ची वैनिशिंग ट्विन सिंड्रोम का शिकार थी। यह समस्या 5 लाख में से किसी एक बच्चे को होती है। जब मां के गर्भ में एक बच्चा विकसित हो जाता है, वहीं जुडवा फीटस स्वस्थ बच्चे के शरीर में फंसकर रह जाता है और विकसित नहीं होता है। यह सर्जरी बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब बच्ची की हालत स्थिर है।
[table “9” not found /][table “5” not found /]