Ankylosing Spondylitis News : एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस को लेकर जताई चिंता
नई दिल्ली। Ankylosing Spondylitis News : दिल्ली राज्य दिव्यांग जन आयुक्त रंजन मुखर्जी ने कास इंडिया फाउंडेशन कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) और ऑटोइम्यून डिसऑर्डर (Autoimmune Disorders) के मरीजों के विषय में जानकारी ली और इन मुद्दों पर आयोजित चर्चा में भी हिस्सा लिया। इस दौरान कास इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने दिव्यांग जनआयुक्त का स्वागत किया।
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस पर जाहिर की चिंता
दिव्यांग जन आयुक्त ने ऑटो इम्यून श्रेणी के एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस सहित अन्य बीमारियों की स्थिति पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति को चपेट में लेने वाली ऐसी बीमारियों से मुकाबले के लिए मजबूती से खडा होना होगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंताजनक है कि जिस उम्र में युवा अपना लक्ष्य तय कर उसे प्राप्त करते हैं, ऐसे उम्र में एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस जैसी बीमारियां उन्हें विकलांग बना रही है।
स्वास्थ्य बीमा को बताया जरूरी
आयुक्त रंजन मुखर्जी ने कहा कि ऐसी बीमारियों का नियमित उपचार जरूरी है और ऐसा होने से युवाओं को विकलांगता से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हेल्थ सिस्टम में इस तरह के मरीजों को स्वास्थ्य बीमा की सुविधा देने के लिए हर संभव उपाए तलाशने की जरूरत है। इस दौरान कास इंडिया फाउंडेशन के उपाध्यक्ष अरूण शर्मा ने कहा कि संगठन ऑटोइम्यून बीमारियों के प्रति सामाजिक स्तर पर जागरूकता की मुहिम को जारी रखे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि कास इंडिया फाउंडेशन (Caas India Foundation) अब शीघ्र ही जागरूकता के साथ अन्य कदम भी उठाएगी, जिससे इस तरह के मरीजों राहत प्रदान की जा सके। इस मौके पर कास इंडिया फाउंडेशन के महासचिव अविनाश झा, सचिव रत्नेश कुमार सिंह, पूर्वांचल विचार मंच के अध्यक्ष डॉ राकेश रमन झा, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद दुबे और समाजसेवी सुमित कौशिक मौजूद रहे।
Also Read : Disability News : दिव्यांगों के राह की बाधा दूर करेगा आयुक्त का अभियान
दिव्यांगों को लेकर दिल्ली सरकार गंभीर
यहां बता दें कि अभी हाल में ही एक कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने कहा था कि दिल्ली सरकार शीध्र ही दिव्यांगों के लिए लाभार्थी योजनाओं को लेकर कुछ नया करने जा रही है। पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस आशय में संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि वे दिव्यांगों की स्थिति को लेकर गंभीर हैं और उनके लिए कुछ बेहतर करने की सोच रहे हैं। जानकारों का मानना है कि दिल्ली सरकार शीघ्र ही दिव्यांगजनों के लिए लाभार्थी योजनाओं से जुडी कोई बडी घोषणा कर सकती है।
[table “9” not found /][table “5” not found /]