दिल्ली में एक और मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसके निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य 2025 रखा गया है। शुरूआती दौर में यहां मेडिकल छात्रों के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम उपलब्ध होगा।
नई दिल्ली : दिल्ली के द्वारका सेक्टर-9 में मेडिकल कॉलेज खोलने की योजना पर काम किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज इंदिरा गांधी अस्पताल में स्थापित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए वर्ष 2025 का लक्ष्य रखा गया है। इसके शुरूआत के साथ ही यहां मेडिकल छात्रों के लिए एमबीबीएस पाठ्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसके बाद एमडी, एमएस और डीएम आदि पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाऐंगे।
यह भी पढें : वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस डे : पूरा जीवन समर्पित करने के बाद भी अपने ही घर में अकेले हैं बुजुर्ग
इमारत और छात्रावास निर्माण और डिजाइन और तकनीक पर परामर्श के लिए लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर जारी किया है। निर्माण कार्य की इस पूरी प्रक्रिया में 560 करोड का बजट निर्धारित किया गया है। यहां हॉस्टल, नर्स हॉस्टल, इंटर्न और रेजिडेंट हॉस्टल बनाए जाएंगे। निर्माण की प्रक्रिया को 36 माह में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
सरकार का दावा है कि इंदिरा गांधी अस्पताल में निजी अस्पतालों की तरह सुविधाएं दी गई है। यहां मेडिकल शिक्षा के साथ शोध कार्यों पर विशेष रुप से फोकस किया जाएगा। यहां प्रवेश परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षण ऐजेंसी (एनईईटी) के जरिए आयोजित की जाएगी। पहले सत्र में 125 सीटें उपलब्ध होंगी।
यह भी पढें : दिल्ली में वायु प्रदूषण एचआईवी-एड्स से भी अधिक मारक
अस्पताल परिसर का एक हिस्सा खाली है। यहां माता-शिशु अस्पताल बनाए जाने की योजना है। प्रसव के बाद इस अस्पताल में शिशुओं के लिए विशेष देखभाल की सुविधा उपलब्ध होगी। जबकि 600 बिस्तरों वाले इस अस्पताल में मां और शिशु के लिए बेहतर देखभाल की व्यवस्था होगी। वर्तमान में इस अस्पताल में बाल चिकित्सा, नेत्र विज्ञान, ईएनटी, त्वचा विज्ञान, शल्य चिकित्सा और भौतिक चिकित्सा के साथ महिला रोग विशेषज्ञ ओपीडी संचालित किया जा रहा है। जबकि, हाल में ही इस अस्पताल ने इमरजेंसी सेवा को भी शुरू किया गया है।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .