पूर्वी दिल्ली क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में एक और स्पोर्टस इंजरी सेंटर की शुरूआत होगी। बताया जा रहा है कि अगले एक दो हफ्तों में इस सेंटर की शुरूआत कर दी जाएगी।
नई दिल्ली : दिल्ली में एक और स्पोर्टस इंजरी सेंटर शुरू होने वाला है। पूर्वी दिल्ली के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में सूबा का दूसरा स्पोर्टस इंजरी सेंटर शुरू किया जाएगा। इस कदम से स्पोर्टस इंजरी सहित जीवनशैली से संबंधित बीमारियों से पीडित लोगों के उपचार के लिए एक और गुणवत्तापूर्ण विकल्प उपल्ब्ध हो जाएगा। यहां बता दें कि दिल्ली का पहला स्पोर्टस इंजरी सेंटर सफदरजंग अस्पताल में स्थापित किया गया है। यह ऐशिया के बेहतर स्पोर्टस इंजरी सेंटरों में शुमार है।
लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के अधिकारियों के मुताबिक इसे एक-दो हफ्ते में उपचार के लिए खोल दिया जाएगा। अभी यहां चिकित्सा में काम आने वाले मशीनों की इंस्टालिंग का कार्य किया जा रहा है। दरअसल, इस अस्पताल में दो सौ बिस्तरों के विस्तार की योजना सालों पहले बनाई गई थी। इसके लिए नए भवन निर्माण करने का निर्णय लिया गया था लेकिन मेट्रो लाइन इसके ऊपर से गुजरने के कारण इस कार्य में रूकावट का सामना करना पडा।
Lifestyle : किडनी को नुकसान पहुंचा सकती है ये आदतें
किडनी (Kidney) शरीर का बेहद महत्वपूर्ण अंग है। शरीर से विषैले तत्वों को निकालने में इसकी बडी भूमिका होती है
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक अब इसके लिए किसी नए ढांचे का विस्तार नहीं किया जाएगा बल्कि पुराने भवन में ही इस केंद्र को शुरू करने की योजना बनाई गई है। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय अग्रवाल के मुताबिक इस केंद्र के शुरू होने से दिल्ली और आसपास के निकटवर्ती क्षेत्रों के उन युवा खिलाडियों को लाभ होगा जो स्पोर्टस गतिविधियों के दौरान चोटिल या घायल होते है और उन्हें गुणवत्तापूर्ण उपचार की जरूरत पडती है। इसे केंद्र को हड्डी विभाग के साथ जोडा जाएगा। इसके लिए आवश्यक उपकरणों के खरीद की प्रक्रिया जारी है।
Safdarjung Hospital
A modern Sports Injury Centre (SIC) at Safdarjung Hospital has been established with an objective of providing comprehensive surgical, rehabilitative and …
प्रत्येक बुधवार को शुरू होगी विशेष ओपीडी :
हड्डी विभाग प्रमुख डॉ. संजीव के मुताबिक हड्डी से संबंधित रोग या चोट का समय रहते उपचार किया जाना चाहिए। इसे नजरअंदाज करना गंभीर परेशानी पैदा कर सकता है। नए केंद्र में लेजर सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध होगी। यहां प्रत्येक बुधवार को हड्डियों से संबंधत समस्याओं और स्पोर्ट्स इंजरी से संंबंधित विशेष ओपीडी की शुरूआत की जाएगी। ओपीडी में दोपहर 2 से 3 बजे तक मरीजों को परामर्श और उपचार दिया जाएगा। जैसे-जैसे मरीजों की तादाद बढेगी, ओपीडी का समय भी बढाया जाएगा। ओपीडी में अप्वांटमेंट ऑनलाइन ली जा सकेगी। इसके लिए सिस्टम तैयार किया जा रहा है।
दिल्ली : दुर्लभ बीमारी से पीडित थे भाई बहन, जटिल सर्जरी कर बची जान
नई दिल्ली : दुर्लभ बीमारी से पीडित भाई बहन को जटिल सर्जरी के जरिए डॉक्टरों ने संकट से उबार लिया। खासबात यह र
अब नहीं करना पडेगा मरीजों को रेफर :
अस्पताल के चिकित्सक वरूण सिंह के मुताबिक अभी तक यहां हड्डी से जुडी समस्याओं वाले मरीजों को आगे के उपचार के लिए अन्य अस्पतालों में रेफर किया जाता था लेकिन स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर शुरू होने के बाद अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगी। अब यहां ऐसे मरीजो को गुणवतापूर्ण उपचार दिया जा सकेगा।
Online Registration (ORS) / OPD
Sports Injury Centre(SIC-Arthosocpy & Joint Disorder, Sports Medicine) w.e.f.01.11.2021. Cancer Surgery, Paed. Surgery, Rehabilitation(PMR) …
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website
Nice information for sports person