Artificial Intelligence : बीएलके मैक्स अस्पताल ने शुरू की आधुनिक इंटीग्रेटेड रोबोटिक सिस्टम
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : Artificial Intelligence : बीएलके- मैक्स सुपर स्पेशलटी हॉस्पिटल ने बुधवार को स्पाइन सर्जरी (spine surgery) के लिए भारत के सबसे आधुनिक इंटीग्रेटेड रोबोटिक सिस्टम (Modern Integrated Robotic System) के अनावरण किया है। यह तकनीक बेहद आधुनिक सॉफ्टवेयर प्लेटफॉर्म है, जिसे स्पाइन सर्जरी की सुरक्षा एवं सटीकता (Safety and accuracy of spine surgery) बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। बताया गया है कि यह तकनीक स्पाइन सर्जरी में बेहद मददगार साबित होगा। बुधवार को आयोजित प्रेस सम्मेलन के दौरान ऑर्थोपेडिक स्पाइन सर्जरी के सीनियर डायरेक्टर एण्ड हैड डॉ. पुनीत गिरधर और न्यूरो सर्जरी एण्ड न्यूरो स्पाइन के सीनियर डायरेक्टर एवं हैड डॉ. अनिल कंसल ने इंटीग्रेटेड रोबोटिक सिस्टम के बारे में जानकारी साझा की।
नए तकनीक से ऐसे मिलेगी मदद
इस तकनीक में मुश्किल सर्जरी के दौरान स्पाइन की एनाटमी देखने के लिए आर्टीफिशियल इंटेलीजेन्स (artificial intelligence) का उपयोग किया जाता है। रोबोटिक सर्जरी डेटा इंटीग्रेशन (Robotic Surgery Data Integration) को सुनिश्चित करती है, जिसकी मदद से डॉक्टर मरीज़ की ज़रूरत के अनुसार सर्जरी का कस्टमाइज़ प्लान तैयार कर सकता है। इंटीग्रेटेड स्पाइनल रोबोट को इस तरह प्रोग्राम किया जाता है कि यह स्पाइनल सर्जरी को नेविगेट कर सके। इसके अलावा यह एकमात्र रोबोटिक सिस्टम है जो सर्जिकल नेविगेशन और रोबोटिक गाइडेन्स से लैस है। जिसके चलते यह स्पाइन सर्जन के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह सिस्टम सर्जरी में पूरी दक्षता और सटीकता को सुनिश्चित करता है। रोबोटिक सर्जरी, प्रक्रिया को योजना के मुताबिक सटीक तरीके से अंजाम देने में मदद करती है।
‘‘रोबोटिक असिस्टेड सर्जरी में जटिल प्रक्रिया भी आसान हो जाती है, इसमें बहुत अच्छे परिणाम मिलते हैं। ज़्यादातर मामलों में स्पाइन सर्जरी (spine surgery) में इस बात का डर रहता है कि स्क्रू ठीक से प्लेस किए जा सकेंगे या नहीं। किंतु रोबोटिक सर्जरी में यह समस्या पूरी तरह से हल हो जाती है और स्क्रू सटीक तरीके से प्लेस किए जा सकते हैं, जिससे जल्दी एवं अच्छे परिणाम मिलते हैं।’’
- डॉ. अनिल कंसल
जटिल सर्जरियों में मिल रहे हैं बेहतर परिणाम
डॉ. गिरधर ने हाल ही में रोबोटिक नेविगेशन सिस्टम (robotic navigation system) की मदद से 10 जटिल स्पाइन सर्जरियां की हैं, जिनमें 100 फीसदी सफल परिणाम मिले हैं। ये सभी मरीज़ सर्जरी के बाद उसी दिन बिना दर्द के चलने लगे। हाल ही में उन्होंने 71 वर्षीय मरीज़, भातर भूषण कामरा की सर्जरी की, जो प्रशिक्षित क्लासिकल डांसर एवं रिटायर्ड गज़टेड ऑफिसर हैं। उनकी पीठ में तेज़ दर्द रहता था, उनकी स्पाइनल नर्व्स में गंभीर कम्प्रेशन हो चुका था, जिसकी वजह से उन्हें चलने-फिरने में परेशानी होती थी। वे सर्जरी कराने से डरते थे, हालांकि उनके मामले में बीमारी अडवान्स्ड स्टेज तक पहुंच चुकी थी, ऐसे में सर्जरी के अलावा कोई विकल्प नहीं था।
स्पाइन सर्जरी के लिए अबतक की सबसे सुरक्षित तकनीक
विशेषज्ञों के मुताबिक ‘आज के आधुनिक दौर में रोबोटिक स्पाइनल सर्जरी (robotic spinal surgery) सबसे सुरक्षित तरीका है, जो पूरी सटीकता को सुनिश्चित करता है। इसमें न सिर्फ अच्छे परिणाम मिलते हैं, बल्कि सर्जरी में जटिलता की संभावना भी बहुत कम हो जाती है। कामरा के मामले में, उन्हें काउन्सलिंग के द्वारा रोबोटिक सर्जरी के फायदे बताए गए। जिसके बाद उनकी सफल रोबोटिक स्पाइनल मिस्टाईल सर्जरी की गई। अगले ही दिन से उन्होंने बिना दर्द के चलना शुरू कर दिया। रोबोटिक तकनीक की मदद से स्पाइनल वर्टेबरा में सटीक तरीके से प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। सर्जरी के दौरान खून का नुकसान बहुत कम हुआ। मिनिमल इनवेसित तकनीक से सर्जरी (Minimally invasive technique surgery) सफलतापूर्वक पूरी कर ली गई।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You can read news in your preferred language. Change of language is available at the beginning of the post (before the highlights). |