Thursday, January 23, 2025
HomeWorld NewsAyurveda Effects : तेजी से आयुर्वेद अपना रहे हैं अमेरिकी, वजन घटाने...

Ayurveda Effects : तेजी से आयुर्वेद अपना रहे हैं अमेरिकी, वजन घटाने में मिल रही है मदद

आयुर्वेदिक उपचार (Ayurvedic Treatment) शरीर की बुनियादी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

Ayurveda Effects को देखते हुए आयुर्वेद को फॉलो कर रहे हैं लोग 

Ayurveda Effects, Ayurveda in US, Ayurvedic treatment for obesity : भारत का आयुर्वेद (Ayurveda of India) अमेरिका (USA) के लोगों को पसंद आ रहा है। खराब जीवनशैली (Bad lifestyle) और खासकर मोटापा (obesity) कम करने के लिए यहां लोग आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग (Use of Ayurvedic medicines) कर रहे हैं।
नेशनल सेंटर फॉर कॉम्प्लिमेंट्री एंड इंटीग्रेटिव हेल्थ (National Center for Complementary and Integrative Health) के मुताबिक, करीब 2 लाख 40 हजार अमेरिकी (Ayurveda in USA) आयुर्वेदिक दवाओं का उपयोग (Use of Ayurvedic medicines) कर रहे हैं। इससे यह पता चलता है कि विदेशों में आयुर्वेद का प्रभाव (Impact of Ayurveda abroad) लोगों को प्रभावित कर रहा है।

समस्याओं के जड पर कार्य करता है आयुर्वेद

Ayurveda works on the root of the problems

आयुर्वेदिक औषधि (ayurvedic medicine) प्राकृतिक रूप से पेड़, पौधे, फूल-पत्तियों से तैयार की जाती है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्वास्थ्य समस्याओं की मूल वजह पर कार्य करता है। आयुर्वेद रोगों को दबाने के बजाए उसे जड से समाप्त करने में मदद करता है। मोटापा घटाने के लिए आयुर्वेद (Ayurveda for weight loss) में कई उपाए बताए गए हैं। रसोई के अंदर मौजूद कई चीजों से मोटापा घटाने के घरेलू नुस्खे (Home remedies to lose weight) तैयार किए जा सकते हैं। कई जरुरी जडी-बूटियां पंसारी के दुकानों में भी आसानी से मिल जाती है।

आयुर्वेद की मदद से कैसे घटा सकते हैं वजन?

How can we reduce weight with the help of Ayurveda?

Ayurveda Effects : तेजी से आयुर्वेद अपना रहे हैं अमेरीकी, वजन घटाने में मिल रही है मदद
तेजी से आयुर्वेद अपना रहे हैं अमेरीकी, वजन घटाने में मिल रही है मदद
आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक, औषधियों के साथ चुस्त और सक्रिय जीवनशैली को अपनाया जाए तो महीने में आसानी से 5 से 10 किलो वजन कम कर सकते हैं। आयुर्वेदिक उपचार (Ayurvedic Treatment for Obesity) शरीर की बुनियादी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाता है। इसके नियमों का पालन करने से मोटापा दोबारा नहीं होता। शरीर पर जमे हुए अतिरिक्त फैट को घटाने के लिए विशेषज्ञ की निगरानी में आयुर्वेदिक औषधियों का प्रयोग (Use of Ayurvedic medicines) किया जा सकता है।

Home remedies to lose weight : मोटापा घटाने वाली आयुर्वेदिक औषधियां 

Ayurvedic medicines to reduce obesity

गुग्गुल (Guggul)

स्वास्थ्य के लिहाज से इसके कई फायदे  इस औषधि को पेड की छाल से तैयार किया जाता है। यह एक चिपचिपा पदार्थ होता है। मोटापा घटाने और मेटाबॉलिज्म को बेहतर रखने के लिए इसे बेहतरीन माना गया है। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक इसके अंदर फैट्स सेल्स (Fats Cells) को तोडने की क्षमता होती है।

कलौंजी (Nigella seeds)

भूख को नियंत्रित करने में (to control appetite) यह काले दाने कमाल के साबित होते हैं। आयुर्वेदिक विशेषज्ञों के मुताबिक कलौंजी के पाउडर (Kalonji Powder) का सही तरीके से इस्तेमाल करने से 2.1 किलोग्राम तक वजन आसानी से कम किया जा सकता है। इससे कमर पर जमी चर्बी को भी घटाने में मदद मिलती  है। एनसीबीआई (NCBI) पर प्रकाशित एक रिसर्च में यह दावा किया गया है कि कलौंजी से उपचार (Treatment with Kalonji) का परिणाम 6 से 12 हफ्तों में मिल गया था।

काली मिर्च (Black pepper)

बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि अगर खाना ठीक से नहीं पचता और पाचन में समस्या हो तो शरीर में फैट की मात्रा बढने लगती है। यह देसी मसाला काली मिर्च (Desi Spice Black Pepper) पाचन की क्षमता को बढाता है। इसकी मदद से शरीर को फैट और कार्बोहाइड्रेट को पचाने में मदद मिलती है। काली मिर्च को खाने में विभिन्न तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, इसे सुबह खाली पेट पानी में उबालकर भी लिया जा सकता है।

विजयसार (Vijaysar)

यह एक बेहतरीन आयुर्वेदिक गुणों वाली प्राकृतिक संपदा (Natural resource with Ayurvedic properties) है। इसका काढा मोटापे को घटाने में मदद करता है। पीलिया (Jaundice) में यह काफी लाभकारी साबित होता है। वहीं महिलाओं में होने वाले श्वेत प्रदर (White discharge) की समस्याओं को ठीक करने में भी इससे मदद मिलती है।

त्रिफला चूर्ण (Triphala Powder)

इस चूर्ण में आंवला, हरड़ और बहेड़ा को पीसकर मिलाया जाता है। यह एक ताकतवर आयुर्वेदिक औषधि (Powerful Ayurvedic medicine) है जो मोटापा (Home remedies to lose weight), कमजोर नजर, टॉक्सिन और पेट की समस्याओं में काम आती है। इसे काढा के रूप में लिया जा सकता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article