Ayushman Bharat Yojana (AB PMJAY) लागू करने वाला 34वां प्रदेश बन गया ओडिशा
Odisha News, Ayushman Bharat Yojana Odisha, AB PMJAY News : ओडिशा में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (Prime Minister Public Health Scheme Ayushman Bharat Yojana Odisha) लागू कर दी गई है। इस योजना को लागू करने वाला ओडिशा (Odisha) 34वां राज्य बन गया है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा (Health Minister JP Nadda) की उपस्थिति में ओडिशा सरकार (odisha government) ने केंद्र के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है।
बचे राज्यों को योजना से जोडने की कोशिश जारी
नई दिल्ली के विज्ञान भवन (Vigyan Bhawan, New Delhi) में केंद्र और राज्य सरकार के बीच योजना (Ayushman Bharat Yojana Odisha) को लागू करने से संबंधित दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) और आयुक्त सह सचिव, ओडिशा सरकार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने भी हस्ताक्षर किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक, सरकार बचे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी इस योजना को लागू करने का लगातार प्रयास कर रही है।
हर बडी सर्जरी आयुष्मान भारत में होती है कवर – जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष (BJP President) जेपी नड्डा ने कहा, ‘आज हर बड़ा ऑपरेशन आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) के अंतर्गत कवर किया जाता है। बीमारियों के उपचार करने का सामर्थ्य बड़ा है इसलिए अस्पतालों में दाखिले भी बढ़े हैं।
पहले जो लोग अस्पताल जाने से कतराते थे, आज उन्हें अस्पताल जाने में कोई हिचकिचाहट नहीं है। कोई भी व्यक्ति जो किसी भी उम्र, लिंग, जात या सामाजिक स्थिति से हो उसे हर साल 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवर (Health cover of Rs 5 lakh) प्रदान किया जाता है। इसमें लगभग 6 करोड लोग शामिल हैं।
ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक जेपी नड्डा के अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री जुएल ओरम, रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, ओडिशा के उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव और ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मुकेश महालिंग मौजूद रहे।