Baal Aadhaar Card Delhi : दिल्लीवासियों को भटकना नहीं पडेगा
Baal Aadhaar Card Delhi : दिल्ली वालों को अब अपने नवजात बच्चों के आधार कार्ड के लिए भटकना नहीं होगा। नवजात बच्चों के जन्म के साथ ही अस्पताल में ही बर्थ सर्टिफिकेट बनने के साथ उनका आधार कार्ड भी बन जाएगा। दिल्ली के पश्चिमी जिला के प्रशासन ने बाल दिवस के दिन अस्पतालों के साथ इस नई योजना की शुरूआत की है।
इसे बाल आधार योजना (Baal Aadhaar Yojna) का नाम दिया गया है। जिला प्रशासन ने इस योजना को संचालित करने के लिए क्षेत्र के तीन बडे अस्पतालों के साथ करार किया है। इन अस्पतालों में बच्चों के जन्म के समय ही आधार का भी पंजीकरण हो जाएगा।
Also Read : Delhi Aiims : दान की महानता के आगे मौत भी हुआ नतमस्तक, मौत के पंजे से बचा ली गई कई मासूम जिंदगी
जिला उपायुक्त डा. किन्नी सिंह की उपस्थिति में राजौरी गार्डन स्थित जिला उपायुक्त कार्यालय में इस योजना (Baal Aadhaar Card Delhi) की शुरूआत की गई। इस मौके पर मोतीनगर स्थित आचार्य भिक्षु अस्पताल, हरिनगर स्थित डीडीयू अस्पताल और रघुबीर नगर स्थित गुरु गोबिंद अस्पताल के पदाधिकारी मौजूद रहे। पदाधिकारियों के मुताबिक, तीनों अस्पतालों में रोजाना 100 शिशुओं का जन्म होता है। अब इनके माताˆ-पिता को आधार कार्ड बनवाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पडेंगे।
बाल आधार बनाने के लिए लगाए जाएंगे कैंप
जिला प्रशासन ने आधार आपके द्वार योजना की भी शुरुआत की है। इस योजना के तहत बुजुर्ग और दिव्यांग कैंपों के जरिए अपना आधार कार्ड बनवा सकेंगे। इन लोगों का आधार उनके नजदीकी कैंप में ही बनाया जाएगा। इसके लिए क्षेत्रीय RWA एवं अन्य संस्थाओं के साथ मिलकर थोडे-थोडे अंतराल पर आधार कैंप लगाए जाएंगे। इस योजना से शारीरिक रूप से लाचार लोगों को विशेष फायदा मिलेगा क्योंकि उन्हें आधार बनवाने के लिए कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं पडेगी।
Also Read : Vitamin Deficiency : क्या आपके भी कांपते हैं हाथ? इस विटामिन की हो सकती है कमी
चिल्ड्रेन कॉर्नर में बनेगा बाल आधार
बाल आधार कार्ड योजना (Baal Aadhaar Yojna) को अमली जामा पहनाने के लिए पश्चिमी दिल्ली डीसी उपायुक्त कार्यालय में एक चिल्ड्रन कार्नर स्थापित किया गया है। यहां शिशुओं के आधार कार्ड बनाए जाएंगे। उपायुक्त कार्यालय में बच्चों को साथ लेकर आने वाले लोग, चिल्ड्रेन कॉर्नर में आसानी से बाल आधार कार्ड बनवा सकेंगे। उपायुक्त कार्यालय के अलावा राजा गार्डन और नांगलोई स्थित सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में भी चिल्ड्रन कार्नर स्थापित किए गए हैं।