वेब कहानियां

Beauty Tips: इस आटे से बनाए फेसपैक, ब्लैकहेड की समस्या को जाएंगे भूल

  • पिंपल समय से नहीं निकलने के कारण होती है ब्लैकहेड की समस्या

नई दिल्ली।अविनाश झा : चेहरा आपके व्यक्तित्व के लिए बेहद खास होता है। अगर चेहरा सुंदर हो तो हर कोई आकर्षित होता है लेकिन अगर चेहरे पर दाग-धब्बे या ब्लैकहेड (blackheads) जैसी चीजें हो तो देखने में असहज लगता है। चेहरा सबसे अधिक प्रदूषण की मार सहता है और प्रभावित होता है। रोजाना की धूल-मिट्टी और प्रदूषित कणों के जमा होने से चेहरे पर गंदगी जमा हो जाती है। इसका नतीजा होता है कि चेहरे पर पिंपल्स होने लग जाते हैं।
अगर पिंपल्स नहीं निकले तो चेहरे पर ब्लैकहेड्स उभर आता है। जिसके कारण चेहरे पर धब्बा दिखने लगता है। चेहरे की सफाई के लिए सामान्यतौर पर हम बाजार में बिकने वाले प्रोडक्ट्स पर ही निर्भर रहते हैं। इससे हमारे चेहरे को हानि भी होती है। चेहरे की देखभाल के लिए घरेलू उपाए या नुस्खे (home remedies for blackheads problem) अपनाकर दुष्प्रभाव के जोखिम से बचा जा सकता है। तो आईए आपको बताते हैं कि इस आटे का उपयोग कर कैसे आप ब्लैकहेड्स की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। 

इसतरह से बनाए अपना फेसपैक : 

Beauty Tips: Facepack made from this flour, you will forget the problem of blackheads
Beauty Tips: Facepack made from this flour, you will forget the problem of blackheads| Photo : freepik
ब्लैकहेड्स ज्यादातर नाक और ठुड्डी के नजदीक उभरता है। जब स्किन पोर्स के अंदर डेड स्किन सेल्स और गंदगी जमा हो जाती है तो वह काले धब्बे के तौर पर उभरती है। खासबात यह है कि आप इसे बिना किसी केमिकल वाले प्रोडक्ट के इस्तेमाल के सिर्फ घरेलू नुस्खे अपनाकर ठीक कर सकते हैं। यहां हम आपको एक फेसपैक बनाने की विधि बता रहे हैं, जिससे ब्लैकहेड्स की समस्या से निजात पाने में मदद मिल सकती है। 

सामग्री

आटा- 2 चम्मच
हल्दी- आधा छोटा चम्मच
दही- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
चीनी का बुरा- 1/2 चम्मच

फेसपैक तैयार करने की विधि :

एक कटोरी लेकर उसमें ऊपर बताई गई सामग्री को रखकर मिक्स कर लें। 
मिक्स की गई सामग्री से तैयार पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाले स्पॉट पर लगाएं।
लगाने के बाद इसे उंगलियों की मदद से रब करते रहें।
रब करने की प्रक्रिया को 10 मिनट तक करें। 
नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
इस नुस्खे को हफ्ते में दो से तीन दिन ही इस्तेमाल करें। 

ध्यान रखने योग्य :

हफ्ते में दो या तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की गंदगी साफ होगी और ब्लैकहेड कम होने लग जाएंगे। 
यह ध्यान रखें कि इस फेसपैक को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।
अगर आपके चेहरे पर किसी भी तरह की खरोच या कट लगी है तो फेसपैक न लगाएं, लगाने पर जलन हो सकती है। 

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्ट्स और स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सुझाव के आधार पर तैयार किया गया है। 
अस्वीकरण: caasindia.in की  Beauty Tips/Health Tips/Lifestyle Tips कैटेगरी में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से की गई बातचीत और सुझाव पर आधारित है। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर कंटेंट डेवेलपर्स द्वारा जांचा और परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के जरूरी निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रकाशित किए गए हैं। caasindia.in लेख में मौजूद जानकारी और सूचनाओं के संबंध में किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी या समस्याओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने चिकित्सक या विशेषज्ञ से जरूर परामर्श कर लें । 

Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website.


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *