Blood Donor Day के अवसर पर लोगों ने किया रक्तदान
नई दिल्ली। रक्तदाता दिवस (Blood Donor Day) के मौके पर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों ने रक्तदान शिविर आयोजित किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली के रक्त बैंक के कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। थैलेसीमिक बच्चे अपने अभिभावकों के साथ और स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि डॉ. अरुण गोयल ने अपने भाषण में स्वैच्छिक रक्तदान की जागरूकता पर विशेष ध्यान दिलाया, जबकि संजय गिहार ने भी रक्तदान के महत्व पर जोर दिया। डॉ. मौसुमी ने आरबीटीसी (पूर्व), जीटीबी अस्पताल द्वारा किये गए इस पहल की सराहना की।
थैलेसेमिक बच्चों ने दी प्रेरणादायी प्रस्तुति
आयोजन की शुरूआत सरस्वती वंदना के साथ हुई और थैलेसेमिक बच्चों ने रक्तदान के महत्व पर एक प्रेरणदायी प्रस्तुति दी। इसके बाद विभिन्न गैर सरकारी संगठनों को सम्मानित करते हुए मोमेंटो और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
इस आयोजन को सफल बनाने में रक्तबैंक के कर्मचारी राजेंद्र सिंह नेगी, सौरभ जैन, सुरेंद्र वत्स, मनीषा, अंजू गुप्ता, जयंती, सुनीता, किरण, डॉ. कानिका सन्याल, डॉ. स्मृति द्विवेदी, डॉ. प्रार्थना आदि का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन संचालन सचिव और हेड आरबीटीसी (ई) डॉ. ऋचा गुप्ता ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सबका धन्यवाद दिया।
Also Read : Autoimmune Diseases के उपचार में सेलुलर थेरेपी से वैज्ञानिकों की बढी उम्मीद
इस अवसर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के निदेशक डॉ. अतुल गोयल, दिल्ली एड्स कंट्रोल सोसाइटी (DSACS) के प्रोजेक्ट डायरेक्टर संजय गिहार, IAS, एसबीटीसी की संचालक डॉ. मौसुमी, जीटीबीएच के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. अस्मिता एम. राठौर, यूसीएमएस के प्रिंसिपल डॉ. एस के वर्मा, यूसीएमएस पैथोलॉजी हेड डॉ. सोनल, आरबीटीसी (पूर्व) के हेड डॉ. ऋचा गुप्ता मौजूद रहे।
[table “9” not found /][table “5” not found /]