दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर केंद्र सरकार मेहरबान
Budget 2024 : बजट 2024 में दिल्ली के एम्स (Delhi Aiims) सहित केंद्र सरकार संचालित पांच अस्पतालों के बजट में 700 करोड रुपए (700 crore rupees in hospitals budget) की बढोत्तरी की गई है। बजट 2024 (Budget 2024) में केंद्र सरकार दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं पर मेहरबान दिखाई दे रही है।
एम्स (Delhi Aiims), आरएमल (RML Hospital), कलावती सरन अस्पताल (Kalawati Saran Hospital) के वित्तीय बजट (Budget 2024) को बढाया गया है। वहीं, सफदरजंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) , लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज (Lady Harding Medical College) के सुचेता कृपलानी अस्पताल (Sucheta Kripalani Hospital) के बजट में मामूली रूप से कटौती की गई है।
Delhi Aiims का Budget अब 4523 करोड
एम्स दिल्ली (Aiims Delhi) के बजट में 388.33 करोड रुपए की बढोत्तरी की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-2024 में एम्स का बजट (Delhi AIIMS budget) 4134.68 करोड रुपए था। जिसे अब मौजूदा वित्त वर्ष में बढाकर 4523 करोड रुपए कर दिया गया है।
वहीं, राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल का बजट (Ram Manohar Lohia Hospital Budget 2024) में भी भारी बढोत्तरी की गई है। आरएमएल अस्पताल के बजट में 337.82 करोड की बढोत्तरी की गई है। बीते वित्तीय वर्ष में आरएमएल अस्पताल का बजट 1272.18 करोड था। अब इसे बढाकर 1610 करोड रुपए कर दिया गया है।
कलावती सरन अस्पताल के बजट (Kalavati Saran Hospital Budget) में 11.47 करोड की बढोत्तरी की गई है। पिछले वित्तीय वर्ष मेें इस अस्पताल को बजट के तौर पर 168.53 करोड रूपए दिया गया था। जो अब बढकर 180 करोड हो गया है।
इन अस्पतालों के Budget 2024 में मामूली कटौती
सफदरजंग अस्पताल के बजट (Safdarjung Hospital Budget) में 19.34 करोड रुपए की कटौती की गई है। पिछले बजट में सफदरजंग अस्पताल को 1853.34 करोड रुपए दिए गए थे। अब मौजूदा वित्त वर्ष में सफदरजंग अस्पताल का बजट घटकर 1834 करोड रह गया है। लेडी हार्डिंग और सुचेता कृपलानी अस्पताल के बजट (Lady Harding and Sucheta Kripalani Hospital Budget) में 18.15 करोड की कटौती की गई है। पहले इनका बजट 768.15 करोड था, जो अब 750 करोड रह गया है।
किस अस्पताल को कितना मिलेगा Budget?
एम्स – 4523 करोड
सफदरजंग अस्पताल – 1834 करोड
राम मनोहर लोहिया अस्पताल – 1610 करोड
लेडी हार्डिंग और सुचेता कृपलानी अस्पताल – 750 करोड
कलावती सरन अस्पताल – 180 करोड
पिछले वर्ष यह थी स्थिति
एम्स – 4134.67 करोड
सफदरजंग अस्पताल – 1853.34 करोड
राम मनोहर लोहिया अस्पताल – 1272.18 करोड
लेडी हार्डिंग और सुचेता कृपलानी अस्पताल – 768.15 करोड
कलावती सरन अस्पताल – 168.53 करोड
अस्पतालों को बजट में बढोत्तरी की थी उम्मीद
यहां बता दें कि दिल्ली मेें केंद्र सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों को इस बार बजट में बढोत्तरी की उम्मीद थी। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की योजनाओं को देखते हुए लोगों को भी ऐसा ही लग रहा था। हालांकि, एम्स और आरएमएल अस्पताल के बजट में बढोत्तरी तो की गई है लेकिन जिस तरह केंद्र सरकार सफदरजंग अस्पताल में सुविधाओं के विस्तार की योजना में जुटी है और इसके बाद भी सफदरजंग अस्पताल के बजट में कटौती थोडा हैरान करने वाला साबित हो रहा है। हालांकि, यह कटौती मामूली तौर पर की गई है।