नई दवा लेने के बाद आंत के Cancer से मुक्त हो गई महिला
वेल्स। कैंसर (Cancer) का नाम सुनते ही मरीजों के होश उड जाते हैं। ऐसे लोग जिंदगी की उम्मीद तक हार जाते हैं। जबकि, कई लोग फाइटर की तरह कैंसर का मुकाबला करते हैं। हम यहां एक ऐसी महिला कैंसर सर्वाइवर (cancer survivor) के बारे में बता रहे हैं, जो आंत के कैंसर (bowel cancer) की तीसरी स्टेज का सामना कर रही थी लेकिन एक नई दवा ने उसकी जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं।
डोस्टरलिमैब (dosterlimab) के इस्तेमाल से गायब हुआ कैंसर
BBC की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरी डाउनी के आंत में तीसरे स्टेज का कैंसर था। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान उसे डोस्टरलिमैब दवा लेने की सलाह दी थी। छह महीने तक इस दवा का इस्तेमाल करने के बाद जब महिला की जांच कराई गई तो आंत में कैंसर का नामोनिशान नहीं था। 42 वर्षीय डाउनी को एक साल पहले कैंसर होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें छह महीने तक डोस्टरलिमैब इन्फ्यूजन लेने की सलाह दी थी।
क्या है डोस्टरलिमैब इन्फ्यूजन?
स्वानसी बे यूनिवर्सिटी हेल्थ बोर्ड के एक बयान के मुताबिक, दवा देने के बाद जांच में यह स्पष्ट हो गया कि महिला के आंत में मौजूद कैंसर पूरी तरह ठीक हो चुका है। डोस्टरलिमैब इम्यूनोथेरेपी के तहत दी जाने वाली दवा है। यह प्रतिरक्षा प्रणाली को कैंसर सेल्स से लडने के लिए ताकत प्रदान करता है और इसे नष्ट करने में मदद करता है। हालांकि यह दवा अभी क्लिनिकल ट्रायल की प्रक्रिया से गुजर रही है। सर्जरी, रेडियोथेरेपी या कीमोथेरेपी से बचने में यह दवा विशेषरूप से बेहतर परिणाम दे रहा है।
दरअसल, डाउनी ने पहले हर्निया ट्रांसप्लांट कराया था, जिसके बाद उसे दर्द होने लगा था। जांच के दौरान डॉक्टरों को उसकी आंत में कैंसर विकसित होने की जानकारी मिली। जिसके बाद उसे स्वानसी में सिंगलटन अस्पताल के ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. क्रेग बैरिंगटन के उपचार में भेज दिया गया। उन्होंने महिला को डोस्टरलिमैब देने को निर्णय लिया। महिला को छह महीने के लिए महिला डोस्टरलिमैब के डोज दिए गए।
Read More : Lungs की बीमारियों से बचना है तो अपने आहार में इस सुपर फूड को जरूर करें शामिल
दवा के प्रभाव से सिकुडकर खत्म हो गया कैंसर वाला ट्यूमर
महिला मरीज के मुताबिक, वह उपचार की प्रक्रिया से थक गई थी और शरीर में दाने निकलने लगे थे। बावजूद इसके उसने नई दवा को कीमोथेरेपी, रेडियोथेरेपी या सर्जरी की तुलना में बेहतर बताया। दवा का इस्तेमाल करने के बाद जब महिला का स्कैन कराया गया तो मालूम पडा कि उसका ट्यूमर काफी अधिक सिकुड गया है और आंत का कैंसर पूरी तरह खत्म हो चुका है।
[table “9” not found /][table “5” not found /]