Tuesday, February 18, 2025
HomeNewsDelhiCancer Screening Delhi AIIMS : आ रही है नई पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी...

Cancer Screening Delhi AIIMS : आ रही है नई पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी मशीन 

एम्स प्रशासन ने इस मशीन की खरीद के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

एम्स (AIIMS) में कैंसर (Cancer) मरीजों के लिए लगेगी अत्याधुनिक डिजिटल पेट मशीन (Digital PET Scan machine)

Cancer Screening Delhi AIIMS, Cancer Treatment Delhi AIIMS, Positron Emission Tomography machine, Delhi AIIMS News : एम्स में कैंसर की जांच (Cancer Screening Delhi AIIMS) के लिए नई पॉजिट्रॉन टोमोग्राफी मशीन (positron tomography machine) आने वाली है। एम्स प्रशासन ने इस मशीन की खरीद के लिए जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना अनुरूप अगर कार्य हुआ तो आगामी अक्टूबर तक इस मशीन को एम्स (AIIMS) में इंस्टॉल कर दिया जाएगा।
एम्स ने 28 करोड़ की लागत से नई डिजिटल पेट-सीटी स्कैन मशीन (Digital PET-CT Scan Machine) खरीदने की योजना बनाई है। सूत्र बताते हैं कि मार्च के अंत तक टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। टेंडर आवंटित होने के छह माह के भीतर नई मशीन उपलब्ध हो जाएगी। इन्हें पुरानी मशीनों से रिप्लेस किया जाएगा।

डेंढ गुना बढ जाएगी जांच की क्षमता (Cancer Screening Delhi AIIMS)

ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस नई मशीन के लगने से एम्स में कैंसर की जांच (Cancer Screening Delhi AIIMS) की क्षमता डेढ गुनी हो जाएगी। पेट सीटी स्कैन मशीन (PET CT Scan Machine) कैंसर की जांच (cancer screening) के अलावा न्यूरो और हार्ट के मरीजों की जांच (Examination of neuro and heart patients) में भी इस्तेमाल किया जाता है।

एम्स में पेट सीटी स्कैन के का चार्ज 7500 रूपये – PET CT Scan Charge in Delhi AIIMS

Cancer Screening Delhi AIIMS : आ रही है नई पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी मशीन 
Cancer Screening Delhi AIIMS : आ रही है नई पॉजिट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी मशीन
Cancer Screening Delhi AIIMS (Charges) : एम्स में पहली बार अगर मरीज होल बॉडी पेट सीटी स्कैन (Whole Body Pet CT Scan Charge) कराता है, तो इसके लिए उन्हें 7500 रूपये का शुल्क देना पडता है। फॉलो आप जांच (follow UP Whole Body Pet CT Scan Charge ) के लिए 4000 रूपये चुकाने पडते हैं। इसके मद्देनजर एम्स ने 28 करोड़ की लागत से नई डिजिटल पेट-सीटी स्कैन मशीन (New Digital PET-CT Scan Machine) खरीदने की प्रक्रिया शुरू की है।

आउटडेटेड हो चुकी है पहले से लगी पेट मशीन (PET CT Scan machine)

बताया गया है कि पहले से संचालित होने वाली दो पेट मशीन  में से एक आउटडेटेड हो चुकी है क्योंकि यह 14 वर्ष पुरानी है। दूसरी मशीन को भी इंस्टॉल किए करीब 10 साल बीत चुके हैं। मशीनों के पुरानी होने के कारण उनमें तकनीकी खामियों का सामना करना पडता है।
ऐसे में एम्स दिल्ली के कैंसर अस्पताल (AIIMS Cancer Hospital Delhi) में मरीजों को जांच में करीब दो महीने की वेटिंग देना एम्स प्रशासन की मजबूरी बन गई है। जिसकी वजह से एम्स दिल्ली के कैंसर विभाग में अपॉइंटमेंट (AIIMS Delhi cancer department Appointment) के लिए मरीजों को वेटिंग का सामना करना पडता है। एम्स के आंकडों के मुताबिक, यहां प्रत्येक वर्ष करीब 9500 मरीजों की पेट सीटी स्कैन जांच (PET CT Scan Testing) की जाती है।
एम्स (Dr BRAIRCH AIIMS Delhi) में पुरानी हो चुकी मशीनों से एक मरीज की जांच (Proton therapy in AIIMS Delhi) में 15 से 20 मिनट का वक्त लगता है। नई मशीनों के इंस्टॉल होने के बाद महज 10 मिनट में एक मरीज की जांच को पूरा कर लिया जाएगा।

Cancer Treatment Delhi AIIMS: प्रतिवर्ष एक लाख 75 हजार मरीज पहुंचते हैं एम्स 

एम्स के कैंसर सेंटर (AIIMS Cancer Centre) की ओपीडी (OPD) में प्रतिवर्ष करीब एक लाख 75 हजार मरीज उपचार के लिए आते हैं। इससे एम्स पर कैंसर मरीजों का दवाब (Pressure of cancer patients on AIIMS) और देश में बढते कैंसर के मामलों (cancer cases in india) को सहज अनुमान लगाया जा सकता है।
इन मरीजों में से करीब 14,600 नए मरीज होते हैं। एम्स के न्यूक्लियर मेडिसिन विभाग (Department of Nuclear Medicine, AIIMS) में पहले से दो पीईटी सीटी मशीन उपलब्ध हैं, जिससे रोजाना 60 मरीजों की जांच ही हो पाती है।

निजी लैब में महंगी जांच 

एम्स की जांच में वेटिंग (Waiting for AIIMS Lab test) होने की वजह से कई मरीजों को प्राइवेट लैब में महंगा शुल्क भुगतान कर जांच करवानी पडती है। प्राइवेट लैब होल बॉडी पेट सीटी स्कैन की जांच के लिए 24000 रुपये तक चार्ज करते हैं।
कैंसर के मरीजों को प्रत्येक तीन से छह माह में एक बार यह जांच करवानी पडती है। सरकार द्वारा संचालित अस्पतालों में इन सुविधाओं का अभाव भी मरीजों के लिए बडी चुनौती साबित होती है।

आईएलबीएस में चुकाना पडता है 16,500 रुपये

दिल्ली (delhi) में सरकारी (Government) क्षेत्र के सिर्फ चुनिंदा अस्पतालों (Hospital) में ही पेट सीटी स्कैन की सुविधा (PET CT Scan facility) उपलब्ध है। इनमें दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS), आर्मी अस्पताल (Army Hospital), दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान (DSCH), आरएलबीएस (RLBS), और इनमास (Institute of Nuclear Medicine and Allied Sciences) शामिल हैं।
आइएलबीएस (ILBS) में इस जांच के लिए 16,500 रुपये भुगतान करना पडता है। जबकि, आर्मी अस्पताल में सामान्य नागरिकों के लिए उपचार की सुविधा उपलब्ध नहीं है। दिल्ली सरकार के राज्य कैंसर संस्थान में न्यूक्लियर मेडिसिन के डॉक्टर ही नहीं है, ऐसे में पेट सीटी स्कैन की मशीन तो है लेकिन उसे चलाने वाला कोई नहीं है। ।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article