एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के कारण था बेड रिडेन सर्जरी के बाद पैरों पर खडा हुआ
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing Spondylitis) की वजह से महज 30 वर्ष की आयु में ही एक मरीज के कूल्हों के जोड (hip joint) पूरी तरह से फ्यूज हो चुके थे।
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (ankylosing Spondylitis) की वजह से महज 30 वर्ष की आयु में ही एक मरीज के कूल्हों के जोड (hip joint) पूरी तरह से फ्यूज हो चुके थे।
एंकिलोजिंग स्पॉडिलाइटिस से पीडित मां के लिए स्तनपान कराना कितना है सुरक्षित (How safe is it to breastfeed for a mother with ankylosing spondylitis?) है?
Early detection of rib pain in ankylosing spondylitis (AS) : एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) में रीढ और कूल्हों की परेशानी पर मरीजों और चिकित्सकों का मुख्य रूप से ध्यान रहता है लेकिन इस बीमारी का एक दुष्प्रभाव पसलियों का दर्द भी है, जिसको समय रहते पहचान कर इसके प्रबंधन की जरूरत होती है। पसलियों के दर्द (rib pain) को..
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (Ankylosing Spondylitis) से राहत के लिए आईएफ (IF) एक बेहतर प्रयोग है। एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस के उपचार में सबसे महत्वपूर्ण होता है इसके लक्षणों और इसके फ्लेयर से राहत पाना। इसके लिए हम तरह-तरह की दवाओं का भी इस्तेमाल करते हैं। वहीं, कई उपायों को भी आजमाते रहते हैं। यह बात अलग है कि
एएस (एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस) के उपचार में सबसे बडी बाधा हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की सुविधा का नहीं होना है। अगर कोई हेल्थ इंश्योरेंस प्रोवाइडर आपको इलाज की सुविधा दे भी दे, तो उसके लिए आपको लंबी वेटिंग पीरियड का सामना करना पड सकता है लेकिन प्राय: यह भी मुश्किल से ही देखने को मिलता है।
क्या आप Ankylosing Spondylitis (AS) से पीडित है? और अचानक होने वाले हेयर लॉस (Hair Loss) से भी परेशान हैं। तो यह जानकारी आपकी चिंता और समस्या को काफी हदतक कम कर सकती है। हम यहां आपको एंकिलोजिंग स्पॉडिलाइटिस (एएस) और हेयर लॉस के बीच के कनेक्शन को बताने वाले हैं।
एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस (AS) के साथ अन्य कई बीमारियों का जोखिम जुडा हुआ है। इसमें से एक प्रमुख समस्या हृदय रोग (Ankylosing Spondylitis and AS) भी है। एएस के साथ हृदय रोग की चपेट में आना बडी कठिनाई साबित हो सकती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि Ankylosing Spondylitis से पीडित मरीज वह सभी प्रयास करते रहें, जिससे हृदय रोग का जोखिम (heart disease risk)
सर्दी का मौसम (winter season) शुरू हो चुका है। ऐसे में Ankylosing Spondylitis (एएस) के मरीजों के लिए विशेष चुनौती पैदा हो जाती है। सर्दी के मौसम में एएस से मुकाबले के लिए आप कितना तैयार हैं? यह विषय पर विश्लेषण करने के लिए आपको तैयार रहना चाहिए। कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखकर आप पूरी सर्दी अपनी जीवनशैली में काफी सुधार ला सकते हैं और AS के लक्षणों से राहत भी पा सकते हैं।