कोरोना की नेजल वैक्सीन के लिए तय हुई कीमत
कोरोना की नेजल वैक्सीन की कीमत (Corona nasal vaccine price) तय कर दी गई है। यह दुनिया की पहली वैक्सीन है, जिसे नाक के जरिए दिया जाएगा। इस इंट्रोनेजल वैक्सीन का निर्माण भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने किया है। इसका नाम iNCOVACC रखा गया है।