Cheap Rooms Near AIIMS Delhi : ओपीडी पर्चे पर डॉक्टर से लिखवाकर कर सकते हैं ठहरने का इंतजाम
नई दिल्ली। टीम डिजिटल : Cheap Rooms Near AIIMS Delhi : इलाज कराने के साथ सस्ते में कमरा भी पाएं- नई दिल्ली एम्स (Aiims New Delhi) में देश भर के राज्यों से लोग उपचार कराने आते हैं। जिसके कारण दिल्ली के बाहर से आने वाले मरीजों की काफी संख्या (Number of patients coming to AIIMS from outside Delhi) होती है। यहां इलाज के लिए आने वाले मरीजों और उनके तीमारदारों के सामने सबसे बडी चुनौती होती है, यहां ठहरना।
दिल्ली के एम्स हास्पिटल (Aiims Hospital Delhi) में यूपी, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर जैसे राज्यों से काफी संख्या में मरीज आते हैं। यहां के रेलवे स्टेशनों से निकलने के बाद उनके सामने सबसे बडी चुनौती होती है रहने के लिए सस्ते दरों पर रूम की व्यवस्था करना।
यहां मिलेगा एम्स के पास सस्ते में कमरा (Cheap Rooms Near AIIMS Delhi)
एम्स दिल्ली (Aiims Delhi) के आसपास कई विश्राम सदन, धर्मशालाएं, गेस्ट हाउस, टेंट और अस्थाई सेंटर उपलब्ध हैं। यहां बेहद सस्ते दरों पर बाहर से एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों को ठहरने की सुविधा मिलती है। यहां खाना और दवा का इंतजाम भी होता है।
ओपीडी पर्ची पर डॉक्टर से लिखवाकर यहां है ठहरने की व्यवस्था
एम्स दिल्ली के आसपास सस्ते दरों पर कमरा (Cheap Rooms Near AIIMS Delhi) पाने के लिए आप अपने डॉक्टर से भी निवेदन कर सकते हैं। डॉक्टर द्वारा ओपीडी पर्चे पर लिखने के बाद आप राजगढ़िया विश्राम सदन, श्री सांई विश्राम सदन, सुरेका विश्राम सदन में कम से कम 14 दिन तक रूक सकते हैं। यहां सिंगल रूम के साथ एक हॉल भी है, जहां कई बिस्तर लगाए गए हैं।
Also Read : Home Remedies for Arthritis : ज्वाइंट पेन के मामले में नेचुरल डॉक्टर है यह सब्जी
कितना लगता है चार्ज
सिंगल बेड का चार्ज – 20 रुपए
डबल बेड वाले रूम का चार्ज – 150 रुपए
तीन बेड वाले रूम का चार्ज – 225 रुपए
ज्यादा लोगों के लिए लगेगा अतिरिक्त चार्ज
एम्स के इन तीन विश्राम सदनों में अगर आप ज्यादा लोग लेकर पहुंचते हैं तो प्रति व्यक्ति 20 रुपए अतिरिक्त चुकाने पडेंगे। ये विश्राम सदन एम्स के ठीक सामने और सफदजरंग अस्पताल (Safdarjung Hospital) के बगल में स्थित है। राजगढिया विश्रामालय में फिलहाल 249 मरीजों के रहने के इंतजाम हैं लेकिन अभी यहां 300 मरीज रह रहे हैं। मरीजों के साथ तीमारदारों की भी यहां संख्या होती है। सुरेका विश्राम सदन को दोबारा से रेनोवेट करने की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 216 मरीजों के रहने के इंतजाम हैं।
एम्स दिल्ली के नजदीक विश्राम सदनों की तादाद (Rest Houses Near AIIMS Delhi)
एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास भी एक विश्राम सदन (rest house near AIIMS trauma centre) बनाया गया है। इसका नाम पावर ग्रिड विश्राम सदन है। इसमें मरीज और तिमारदार दोनों के रहने के इंतजाम हैं। इसका निर्माण पावर ग्रीड कारपोरेशन के सौजन्य से कराया गया है। इसमें 400 लोगों के रहने की व्यवस्था है। पावर ग्रीड विश्राम सदन (Power Grid Vishram Sadan Near Aiims Delhi) में सिंगल बेड के लिए मरीजों से 50 रुपये और एक कमरा के लिए 200 रुपये का भुगतान करना पडता है।
यहां नीचे कैंटीन की भी व्यवस्था की गई है। यहां सस्ते दरों पर मरीज और तीमारदारों के लिए भोजन मिलता है। (Cheap Food Near AIIMS Delhi) एम्स के नजदीक इन धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस और अस्थाई टेंट वाले तंबूओंं में मरीज और तीमारदार आधार कार्ड, डॉक्टर का पर्चा और मोबाइल नंबर दे कर अपने रहने का इंतजाम कर सकते हैं।
Also Read : Amazing Facts in Hindi : कितने मेगापिक्सल की होती है इंसानी आंखें
रूम या बेड खाली होने पर कॉल करते हैं मैनेजर
एम्स ट्रॉमा सेंटर के पास ही सीआरपीएफ (CRPF) ने भी एक अस्थाई विश्राम सदन (free rooms near aiims delhi) का निर्माण किया है। यहां मरीज और उनके तीमारदार निशुल्क रह सकते हैं। आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि राजगढ़िया, श्री सांई और सुरेका विश्राम सदनों में कुछ दिनों की वेंटिंग भी रहती है। ऐसे में यहां अपना नाम और नंबर दर्ज कराने पर कमरा या बेड खाली होने की सूरत में मैनेजर आपको की सूचना आपको फोन करके देता है। यहां कमरा या बेड प्राप्त करने के लिए एनजीओ की भी मदद ली जा सकती है।
सफदरजंग अस्पताल के इन धर्मशालों में मिलता है खाना फ्री
एम्स के अलावा सफदरजंग अस्पताल के पास भी धर्मशाला (Dharamshala Near Safdarjung Hospital) है। यहां रहने के साथ मुफ्त में भोजन की व्यवस्था भी मिलती है। अक्सर जब लोगों में एम्स में डॉक्टर से दिखाने का नंबर नहीं मिलता, तब बाहर से आए लोग सफदरजंग अस्पताल में डॉक्टर से दिखाकर इसी धर्मशाला में रूकते हैं। सफदरजंग अस्पताल का धर्मशाला (Dharamshala of Safdarjung Hospital) एम्स ट्रामा सेंटर के ठीक सामने मौजूद है। यह सरोजनी नगर के क्षेत्र में पडता है। यहां 65 मरीज अपने एक तीमारदार के साथ रह सकते हैं।
एम्स दिल्ली के नजदीक और भी हैं ठहरने के विकल्प
एम्स के नजदीक बने धर्मशाला, विश्राम सदन, अस्थाई केंद्रों के अलावा भी कुछ विकल्प हैं, जहां मरीजों और उनके तीमारदारों को सस्ते दरों पर ठहरने के लिए जगह मिल सकती है। एम्स के सटे क्षेत्र जैसे – गौतम नगर, सफदरजंग एंक्लेव, युसूफ सराय मंदिर वाली गली, हौजखास, साउथ एक्स, आईएनए मार्केट जैसे इलाकों में भी रहने के इंतजाम किए जा सकते हैं।
जानकारी के अभाव में अक्सर मरीज रहने का इंतजाम नहीं कर पाते हैं। जिसके कारण उन्हें अपने तिमारदारों के साथ सडक किनारे फुटपाथ या मेट्रो अंडर पास में रहना पडता है।
Cheap Rooms Near AIIMS Delhi : इलाज कराने के साथ सस्ते में कमरा भी पाएं
Cheap Food Near AIIMS Delhi
free accommodation near hospital
[table “9” not found /][table “5” not found /]