पैंक्रियास ग्लैंड के दुर्बल होने से होती है मधुमेह की समस्या
नई दिल्ली।रत्नेश सिंह :
बहुत कम लोगों को यह मालूम है कि मधुमेह (Diabetes) एक ऑटो इम्यून (Autoimmune Disease) समस्या है। इसकी वजह से शरीर में अन्य कई बीमारियों का जोखिम बढ जाता है। वहीं खानपान में भी परहेज करना पडता है। मधुमेह का सबसे ज्यादा प्रभाव किडनी पर पडता है। वहीं इसके साथ उच्च रक्त चाप की समस्या हृदय रोग के जोखिम को बढा सकता है।डॉ. रजनी प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ
ऐसे मेें यह जरूरी है कि मधुमेह को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी उपाए किए जाने चाहिए। हम यहां आपको बता रहे हैं कि मधुमेह (Diabetes) को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति की मदद (NaturopathyDiabetes treatment) से कैसे नियंत्रित रख सकते हैं।
क्यों होती मधुमेह की समस्या
प्राकृतिक चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. रजनी के मुताबिक, हमारा शरीर शक़्कर को पचाने के लिए इन्सुलिन नाम का रस उत्पन्न करता है। यह प्रक्रिया क्लोम यन्त्र यानि पैंक्रियास ग्लैंड की मदद से होती है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति 24 घंटों में 200 ग्राम शक़्कर हजम करने की क्षमता रखता है। जब लगातार अधिक शक़्कर सेवन की जाती है तो पैंक्रियास ग्लैंड दुर्बल पड़ने लगता है और शक़्कर को हजम करने वाला इन्सुलिन रस उत्पन्न होना बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति मे आहार द्वारा शरीर में प्रवेश करने वाली शक़्कर मूत्र द्वारा निकलती रहती है और रक्त में मिश्रित होने लगती है।
इस अवस्था को हिंदी में मधुमेह और अंग्रेजी में डायबिटीज (Diabetes) कहा जाता है। मधुमेह होने पर आहार द्वारा ली गई शक़्कर मूत्र द्वारा निकल जाने से शरीर में गर्मी एवं शक्ति की कमी अनुभव होने लगती है। एलोपैथ में रोगी को इन्सुलिन का इंजेक्शन या औषधि दी जाती है और यह रोगी के जीवन काल तक चलता रहता है। यह रोग मोटे लोगों को अधिक होता है। इसलिए वजन को नियंत्रित रखना भी बेहद जरूरी है।
क्लोन ग्रंथि की दुर्बलता मिटाने में सहायक है प्रकृतिक चिकित्सा
प्राकृतिक चिकित्सा की मदद से मधुमेह को करें नियंत्रित
विशेषज्ञों के मुताबिक, प्राकृतिक चिकित्सा क्लोम ग्रंथि की शिथिलता मिटाकर उसे जाग्रत और सशक्त बनाकर अपने अंदर इन्सुलिन रस उत्पन्न करने योग्य बनाती है। जिससे मरीज को स्थाई आराम मिल सके।
मधुमेह के लक्षण
प्रति दिन चार से आठ लीटर मूत्र त्याग करना (बहु मूत्र )
चीनी, मिठाइयां, घी, तेल, मैदा का जरुरत से ज्यादा सेवन करना
बिना भूख खाने की आदत
शरबत या चाय का बार बार सेवन करना
व्यायाम या शारीरिक श्रम ना करना
शरीर में ताज़ी हवा और धुप ना लगने देना
मानसिक तनाव और लगातार चिन्ता करना
परिवार में माता पिता को यदि मधुमेह हो तो आनुवंशिक भी हो सकता है
प्राकृतिक चिकित्सा द्वारा मधुमेह का इलाज (NaturopathyDiabetes treatment )
प्राकृतिक चिकित्सा की मदद से मधुमेह को करें नियंत्रित
रोग की जानकारी होने पर रोगी को तत्काल चिकित्सा आरंभ कर देनी चाहिए। रोग पुराना होता जायेगा तो इसका उपचार और अधिक जटिल हो सकता है। रोज़ाना सुबह तैरने ,दौड़ने ,या तेज रफ़्तार से टहलने या व्यायाम करना चाहिए। योग आसन करने का नियम बनाएं। पचिमोत्तासन ,धनुर ,सर्वांग ,मतस्य ,शलभ और भुजंग आसन इस रोग में विशेषतौर से लाभकारी माना गया है। प्राणायाम में कपालभाति से मधुमेह में विशेष लाभ होता है। दिन में एक बार सुबह टब में कटि स्नान ले सकते हैं। सप्ताह में दो बार स्टीम बाथ लें।
डाइट की बात करें तो मधुमेह के रोगी को काफी सावधानी बरतनी पड़ती है। इसमें आप खट्टे फलों और सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। ये रक्त को शुद्ध रखने में मदद करता है। इस रोग में आलू और अरबी को छोड़कर हर प्रकार की सब्जी और फल खाना लाभकारी है। जामुन मधुमेह की मुख्य औषधि है। जामुन के मौसम में सुबह और शाम आवश्यकता अनुसार जामुन का अवश्य सेवन करना चाहिए। जामुन का मौसम ना हो तो सलाद ,करेला ,आंवला औषधि के रूप में सेवन करें।
सावधानी
रोग पुराना हो चुका हो या लक्षण बिगड रहे हों तो तत्काल चिकत्सक से संपर्क जरूर करें। परामर्श अनुसार ही दवाओं का सेवन करें। जिन रोगिओं को रोजाना इन्सुलिन इंजेक्शन लगाने की आदत नहीं है, वे ऊपर बताये गए नियमो को अमल में लाकर रोग मुक्त होने की दिशा में कदम बढा सकते हैं।
Read : Latest Health News|Breaking News |Autoimmune Disease News |Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website. Photo : freepik
Ratnesh Singh is an Ankylosing Spondylitis warrior and has been facing AS for the past 12 years. Marketing manager by profession. Ratnesh is working as an AS Volunteer for the last 4 years.
हार्ट अटैक (Heart Attack) अनसुलझी पहली बनती जा रही है। कोरोना के बाद आचानक हार्ट अटैक से होने वाली मौत (death due to sudden heart attack) की घटनाएं बढती जा रही है। इसकी वजह से विशेषज्ञ भी हैरान हैं। ऐसा क्यों हो रहा है, इसके कारणों को तलाशने की जरूरत है। पिछले कुछ समय से एक्सरसाइज के दौरान
ठंड में दिल के दौरे और ब्रेन स्ट्रोक (Heart attacks and brain strokes in the cold) की घटनाओं में अचानक वृद्धि होती है। यह मृत्यु दर को बढाने वाला साबित होता है।
आंवला (Gooseberry) गुणों का खजाना है। इसे अमृत फल ऐसे ही नहीं कहा गया है। आमतौर पर लोगों को यह पता है कि आंवला खाना स्वास्थ्य के लिए बेहतर है लेकिन आंवला में कई ऐसे गुण भी पाए जाते हैंं, जिसे कम ही लोग जानते हैं। हम यहां आंवला के बारे में सभी जरूरी जानकारियां साझा कर रहे हैं।
बार-बार खांसी-जुकाम (Cold and cough) से पीडित हो रहे हैं? तो एक उपयोगी प्रयोग करके इस समस्या का सामाधान पा सकते हैं। हम यहां आपको एक ऐसा प्रयोग बता रहे हैं, जो न केवल खांसी-जुकाम में उपयोगी है बल्कि इससे साइनस, अस्थमा, आंत की समस्या और ब्लड प्रेशर से भी राहत पाई जा सकती है।