Delhi में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद एक हजार से अधिक रिकॉर्ड
नई दिल्ली : दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Corona)संक्रमण की रफ्तार में बुधवार को भी तेजी महसूस की गई। दिल्ली का मौजूदा पॉजिटिविटी रेट भी बढकर 7 प्रतिशत से अधिक हो चुका है। पॉजिटिविटी रेट का इस स्तर पर पहुंचना संक्रमण के लिहाज से चिंता का विषय है।
इसे भी पढें : दिल्ली में वायु प्रदूषण एचआईवी-एड्स से भी अधिक मारक
बुधवार यानि लगातार दूसरे दिन दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद एक हजार से अधिक रिकॉर्ड की गई है। ताजा आंकडों के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 1375 मामले सामने आए हैं। मंगलवार के आंकडों की तुलना में बुधवार को 257 अधिक संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। यहां बता दें कि मंगलवार को कोरोना के 1118 मामले सामने आए थे। वहीं अब दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या बढकर 3643 हो गई है।
मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 6.50 प्रतिशत दर्ज किया गया था। बुधवार को दिल्ली में पॉजिटीविटी रेट बढकर 7.1 प्रतिशत हो गई है। इस दौरान 909 लोगों ने कोरोना संक्रमण से रिकवर भी किया है। बुधवार को दिल्ली में 19622 लोगों की कोरोना जांच की गई।
इसे भी पढें : दिल्ली में ओमिक्रॉन के दो नए वेरिएंट की एंट्री
विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के मामले में अचानक जो उछाल देखने को मिल रहा है, वह ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट की वजह से है। नए वेरिएंट तेजी से संक्रमित करते हैं। वायरस के म्यूटेशन के बाद जो नए वेरिएंट बनते हैं, उसके खिलाफ लोगों के शरीर की प्रतिरक्षण प्रणाली (इम्यून सिस्टम) तैयार नहीं होता है। ऐसे में वायरस आसानी से चपेट में ले सकता है।
राहत की बात यह है कि ओमिक्रोन के दो नए सब वैरिएंट इसी की तरह माइल्ड लक्षणों वाले हैं। नए सब वैरिएंट से खासतौर पर पहले से बीमार, क्रॉनिक डिजीज से पीडित और ज्यादा उम्र वाले लोगों को बचने की जरूरत है। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि नए संकट से बचने के लिए कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .