स्वास्थ्य बीमा कवर हो सकता है 10 लाख प्रति परिवार
Ayushman Bharat Scheme : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को बडी राहत दे सकती है। आयुष्मान भारत योजना के तहत सरकार बीमा कवर को बढाकर 10 लाख रूपए प्रति परिवार कर सकती है।
अभी तक लाभार्थी (Ayushman Bharat Yojana) परिवारों को इस योजना के तहत 5 लाख रुपए प्रति परिवार सलाना बीमा कवर मिल रहा है। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से जानकारी साझा की है। सरकार के इस कदम से लाभार्थी आधार में 100 करोड व्यक्तियों के बढोत्तरी के साथ प्रति वर्ष 12076 करोड रुपए का अतिरिक्त खर्च आएगा।
अंतिम रुप देने में जुटी है सरकार
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सरकार आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत बीमा कवर को 10 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को अंतिम रुप देने पर तेजी से काम कर रही है। बताया जा रहा है कि इस बढोत्तरी के साथ केंद्र सरकार यह सुनिश्चित कर लेना चाहती है कि आयुष्मान भारत योजना के तहत आने वाले कैंसर रोगियों का उपचार भी हो सके और अंग प्रत्यारोपण की जरूरत वाले मरीजों को भी इस योजना के तहत ही लाभ दिया जा सके।
Also Read : Critical Illness : सबसे ज्यादा हो रही है इस बीमारी से मौत, डॉक्टरों के लिए बन जाता है रहस्य
यहां बता दें कि इन दोनों श्रेणी के रोगियों को उपचार के लिए 5 लाख से अधिक खर्च करने पडते हैं। कवर राशि दोगुना हो जाने से ऐसे लाभार्थीयों को इससे राहत मिलेगी। संबंधित सूत्रों ने पीटीआई को बताया है कि इस संबंध में आधिकारिक घोषणा एक फरवरी को अंतरिम केंद्रीय बजट में की जा सकती है।
5 लाख से अधिक खर्च वाली बीमारियों में मिलेगी राहत
सूत्रों के मुताबिक, ‘‘मंत्रालय पांच लाख रुपए से अधिक खर्च वाली बीमारियों, (जैसे कैंसर और अंग प्रत्यारोपण) को एबी-पीएमजेएवाई (AB-PMJAY) के तहत कवर प्रदान करने की कवायद में जुट गया है। इसके लिए वित्त वर्ष 2024-25 से ही बीमित राशि को बढ़ाकर 10 लाख रुपये प्रति परिवार के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने पर काम किया जा रहा है।’’
30 करोड़ आयुष्मान कार्ड वाले लाभार्थी
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 12 जनवरी तक आयुष्मान कार्ड की संख्या 30 करोड़ के पार हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश 4.83 करोड़ कार्ड के साथ पहले स्थान पर है। वहीं, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र क्रमशः 3.78 करोड़ और 2.39 करोड़ आयुष्मान कार्ड के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है।
Ayushman Bharat Scheme के लिए 7,200 करोड़ का बजट
आयुष्मान भारत योजना वर्ष 2018 में शुरू की गई थी। इस योजना के तहत अबतक 6.2 करोड़ मरीज लाभ उठा चुके हैं। वहीं, लाभार्थीयों के उपचार में 79,157 करोड़ रुपये से अधिक राशि को भी खर्च किया जा चुका है।
अधिकारी के मुताबिक अगर यही उपचार लाभार्थियों ने अपने स्तर पर कराया होता तो खर्च दोगुना तक हो सकता था। केंद्र सरकार ने वित्तवर्ष 2023-24 के बजट में आयुष्मान भारत पीएम-जेएवाई के लिए 7,200 करोड़ रुपये आवंटित किया था। इसे 2024-25 में दोगुना कर करीब 15,000 करोड़ रुपये किए जाने की संभावना है।