Thursday, February 20, 2025
HomeWorld NewsDangerous Bacteria in US : सब्जी में मिला खतरनाक बैक्टीरिया

Dangerous Bacteria in US : सब्जी में मिला खतरनाक बैक्टीरिया

विशेषज्ञों के मुताबिक घातक बैक्टीरिया  लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस (deadly bacteria  Listeria monocytogenes) कई जानलेवा बीमारियों (deadly diseases) की वजह साबित हो सकता है।

Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now

कई घातक बीमारियों का कारण बन सकता है खतरनाक बैक्टीरिया (Dangerous bacteria) 

Dangerous Bacteria in US, USA News, Dangerous bacteria, Listeria monocytogenes found in broccoli vegetable : अमेरिका (USA) में ब्रोकली में एक घातक बैक्टीरिया (Deadly Bacteria in Broccoli) की मौजूदगी पाई गई है। जिसके बाद अमेरिकी स्टोर्स से ब्रोकली को वापस (Broccoli recall from US stores) मंगाया जा रहा है।
विशेषज्ञों के मुताबिक घातक बैक्टीरिया  लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस (deadly bacteria  Listeria monocytogenes) कई जानलेवा बीमारियों (deadly diseases) की वजह साबित हो सकता है।
अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने बाजार में पहुंची इस सब्जी को वापस मंगाने के आदेश (broccoli Vegetable recall order) दिए हैं। ब्रोकली के सैंपल (Broccoli Samples) लिए गए थे, जिसमें लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस (Listeria monocytogenes) की मौजूदगी पाई गई।

क्या होता है लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस? – What is Listeria monocytogenes?

लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस (Listeria monocytogenes dangerous bacteria in US) एक खतरनाक बैक्टीरिया (Bacteria) है। किसी खाद्य पदार्थ में अगर यह बैक्टीरिया (Dangerous Bacteria in US) प्रवेश कर जाए तो उससे भयंकर बीमारियां हो सकती है। यह ग्राम पॉजिटिव रॉड (Gram-positive rods) की तरह का बैक्ट्रियम है।
Dangerous Bacteria in US : सब्जी में मिला खतरनाक बैक्टीरिया
Dangerous Bacteria in US : सब्जी में मिला खतरनाक बैक्टीरिया
खास बात यह है कि लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस किसी भी परिस्थिति और वातावरण में सर्वाइव करने में सक्षम है। यह 0 डिग्री टेंपरेचर में भी खुद को जिंदा रख सकता है। ब्रोकली (Broccoli) को अक्सर स्टीम कर सलाद में प्रयोग किया जाता है।
कुछ लोग इसे कच्चा भी खाते हैं। ऐसे में इस सब्जी में संक्रामक बैक्टीरिया (Infectious bacteria in broccoli vegetables) की मौजूदगी से स्वास्थ्य चुनौतियां (Health Challenges) पैदा हो गई हैं।
लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस आम तौर पर प्रेग्नेंट महिलाओं (pregnant women), बुजुर्गों और नवजात बच्चों  (Newborn babies)को संक्रमित करता है। यह बैक्टीरिया इम्यून सिस्टम (Immune System) को पूरी तरह से डिसेबल (disable) कर सकता है।

क्यों घातक माना जाता है लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस?

Why is Listeria monocytogenes considered deadly?

लिस्टेरिया मोनोसाइटोजेनेस के संक्रमण (Listeria monocytogenes infection) कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है। जिसमें नर्व डैमेज (Nerve Damage), मेनिनजाइटिस (meningitis), इंसेफेलाइटिस (Encephalitis), सेप्टिसीमिया (septicemia) जैसी घातक बीमारियां शामिल हैं।
इस बैक्टीरिया के संक्रमण से प्रेग्नेंट महिलाओं में गर्भपात का जोखिम (Risk of miscarriage in pregnant women) बढता है। शुरुआती संक्रमण में पेट खराब के लक्षण प्रकट होते हैं। जब मरीज को बुखार, सिर दर्द, शरीर में ऐंठन, उल्टी, मतली आदि होने लगे तो इन लक्षणों के साथ यह संक्रमण गंभीर हो जाता है।
इसे इतना घातक इसलिए भी माना जाता है क्योंकि यह गर्म वातावरण में भी जिंदा रहने में सक्षम है। इसके अलावा यह अत्यधिक ठंडे वातावरण में भी खुद को जिंदा रख सकता है।

नोट: यह लेख मेडिकल रिपोर्टस से एकत्रित जानकारियों के आधार पर तैयार किया गया है।

अस्वीकरण: caasindia.in में प्रकाशित सभी लेख डॉक्टर, विशेषज्ञों व अकादमिक संस्थानों से बातचीत के आधार पर तैयार किए जाते हैं। लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को caasindia.in के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। caasindia.in लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी/विषय के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।

 

caasindia.in सामुदायिक स्वास्थ्य को समर्पित हेल्थ न्यूज की वेबसाइट

Read : Latest Health News|Breaking News|Autoimmune Disease News|Latest Research | on https://www.caasindia.in|caas india is a multilingual website. You can read news in your preferred language. Change of language is available at Main Menu Bar (At top of website).
Join Whatsapp Channel Join Now
Join Telegram Group Join Now
Follow Google News Join Now
Caas India Web Team
Caas India Web Teamhttps://caasindia.in
Welcome to caasindia.in, your go-to destination for the latest ankylosing spondylitis news in hindi, other health news, articles, health tips, lifestyle tips and lateset research in the health sector.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Article