नई दिल्ली : दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 128 पदों को स्थाई करने की मंजूरी दे दी गई है। यह मंजूरी दिल्ली के उपराज्यपाल ने दी । शुक्रवार को उपराज्यपाल ने डॉक्टर्स डे के अवसर पर कहा कि यह अवसर तदर्थवाद और पेशेवर असुरक्षा को दूर कर चिकित्सकों के पेशे के प्रति आभार व्यक्त करने का है। उन्होंने कहा कि यह आभार जताने का सबसे बेहतर तरीका है।
इस खबर को सुनेें :
उपराज्यपाल सक्सेना ने चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस पेशे के प्रति आभार व्यक्त करने का बेहतर तरीका समुदाय को सर्वोत्तम संभव सेवा शर्तें, कार्य वातावरण और पेशेवर सुरक्षा प्रदान करना है। इससे पहले उपराज्यपाल ने द्वारका में इंदिरा गांधी अस्पताल के लिए विभिन्न श्रेणियों के तहत 918 पदों को मंजूर किया था। इसबार 128 अस्थायी पदों को स्थायी पदों में तब्दील करने का फैसला किया गया है।
इसे भी पढें : दिल्ली : राजीव गांधी अस्पताल में आउटसोर्स पर रखे गए 150 कर्मचारी बर्खास्त
जानकारी के मुताबिक अस्पतालों में कई पद 2011-12 से खाली पड़े थे या इन पदों पर तदर्थ आधार पर नियक्तियां की जा रही थी। इस निर्णय के बाद डॉ बाबा साहेब आंबेडकर मेडिकल कॉलेज में 76 पदों पर, गुरु तेग बहादुर अस्पताल में 40 पदों, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में नौ पदों पर और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में तीन पदों पर स्थायी नियुक्तियां की जा सकेंगी। जिन पदों को स्थायी किया गया है उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर – ऑर्थोपेडिक्स, रेडियोलॉजी में वरिष्ठ चिकित्सक, सर्जन, डेंटल सर्जन, जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर, स्टाफ नर्स, क्लीनिकल इंस्ट्रक्टर और रेडियोग्राफर शामिल हैं।
Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research | on https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website