वेब कहानियां

दिल्ली : मनमाने कीमत पर घटिया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बेचने वालों पर कार्रवाई तेज

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में मसौदा चार्जशीट तैयार किया है। चार्जशीट में व्यवसायी नवनीत कालरा और अंतर्राष्ट्रीय सिम कंपनी मैट्रिक्स के चार कर्मचारियों के साथ सीईओ पर कोरोना काल में कोविड रोगियों को मनमानी कीमत पर घटिया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की कालाबाजारी करने का अरोप लगाया है। मसौदा चार्जशीट में दिल्ली पुलिस ने इस बात का खुलासा किया है कि इन्होंने प्रत्येक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर 40-42 हजार रुपए तक का लाभ कमाया था। सूत्रों के मुताबिक पुलिस शीघ्र ही यह चार्जशीट साकेत कोर्ट में दाखिल कर सकती है।

alt= " oxygen दिल्ली : मनमाने कीमत पर घटिया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर बेचने वालों पर कार्रवाई तेज "
caas india

कोरोना के उपचार के लिहाज से बेकार थे कंसेंट्रेटर :

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि कोरोना के उपचार के लिहाज से उनके द्वारा बेचे गए सभी ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर घटिया गुणवत्ता वाले थे। यहां बता दें कि गत वर्ष दिल्ली पुलिस ने कालरा के तीन रेस्टोरेंट- खान मार्केट स्थित टाउन हॉल, खान चाचा और लोधी कॉलोनी की नेगे जू के साथ-साथ छतरपुर के मंडी गांव स्थित मैट्रिक्स के गोदाम से 524 कंसेंट्रेटर बरामद किए थे।

मामले मेें हुई थी गिरफ्तारी:

इस मामले में कार्रवाई करते हुए कालरा और मैट्रिक्स के चार कर्मचारी – मैट्रिक्स सेल्युलर के सीईओ गौरव खन्ना, बिजनेस हेड गौरव सूरी, सेल्स मैनेजर सतीश सेठी, विक्रांत सिंह और खान चाचा रेस्टोरेंट के मैंनेजर हितेश कुमार को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस का आरोप है कि महामारी की तेज लहर के दौरान इन सभी ने मनमाने कीमत पर ऑक्सीजन कंसेंट्रेटरों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाया था। पुलिस के मुताबिक अभी ये सभी जमानत पर बाहर हैं। इसके अलावा मैट्रिक्स के मालिक गगन दीप सिंह दुग्गल फरार हैं।

इसे भी पढें : दिल्ली सरकार की योगशाला योजना से जुडकर रहें निरोग

अनुमति के बिना बेच दिया मेडिकल उपकरण :

पुलिस ने दुग्गल के रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के रिकॉर्ड का हवाला देते हुए आरोप लगाया है​ कि कंपनी को चिकित्सा उपकरण बेचने की इजाजत नहीं थी। जबकि, पहले भी कभी चिकित्सा उपकरण बेचने का कोई रेकॉर्ड नहीं था। उन्होंने महामारीकाल में अवसर का लाभ उठाते हुए मोटा पैसा कमाने के लिए इस गोरखधंधे को अंजाम दिया।


Read : Latest Health News | Breaking News | Autoimmune Disease News | Latest Research |  on  https://caasindia.in | caas india is a Multilanguage Website | You Can Select Your Language from Social Bar Menu on the Top of the Website .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *