डॉक्टर निरुपम मदान को मिली Delhi Aiims में चिकित्सा अधीक्षक की कमान
Delhi Aiims : एम्स में चिकित्सा अधीक्षक (Medical Superintendent) के पद पर पहली बार किसी महिला को नियुक्त किया गया है। एम्स में यह मौका 68 वर्ष बाद आया है, जब चिकित्सा अधीक्षक के पद की कमान एक महिला चिकित्सक के हाथ में दी गई है।
डॉ निरुपम मदान (Dr Nirupam Madaan) वर्तमान में एम्स नई दिल्ली में अस्पताल प्रशासन विभाग में प्रोफेसर हैं। अब उन्हें चिकित्सा अधीक्षक के प्रतिष्ठित पद की जिम्मेदारी दी गई है। यह स्वास्थ्य देखभाल नेतृत्व में लैंगिक समावेशिता (gender inclusivity) के लिए एक महत्वपूर्ण सफलता के तौर पर देखा जा रहा है।
Also Read : Delhi News : कही आप भी तो नहीं ले रहे हैं Diabetes की जगह ‘कैंसर’ की दवा? जाने क्या हुई है गडबडी
डॉ. मदान मूल रूप से जम्मू-कश्मीर की निवासी हैं। एम्स दिल्ली में चिकित्सा अधीक्षक (MS) का पद संभालने वाली पहली महिला चिकित्सक (first female doctor) के रूप में वे अपनी नई भूमिका के साथ भरपूर अनुभव और विशेषज्ञता साथ लेकर आई हैं। उन्हें तीन वर्ष के लिए इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
एम्स प्रशासन का यह एतिहासिक निर्णय न केवल डॉ. निरुपम मदान की योग्यता और क्षमताओं को लेकर बडी उपलब्धि साबित होगी बल्कि चिकित्सा क्षेत्र में इच्छुक महिला पेशेवरों के लिए प्रेरणा भी साबित होगी।