Delhi Aiims Fire : एम्स के एंडोस्कोपी विभाग में लगी थी आग
नई दिल्ली।टीम डिजिटल : Delhi Aiims Fire : टल गया बडा हादसा, फायरकर्मियों ने पाया आग पर काबू- देश के सबसे बडे सरकारी अस्पताल और शोध संस्थान (Delhi Aiims) में सोमवार को अचानक आग लगने की घटना से परिसर में चारो तरफ अफरा-तफरी मच गई। आग एम्स के एंडोस्कोपिक विभाग की इमरजेंसी में लगी थी। जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 11 बजकर 55 मिनट की है। घटना की सूचना दमकल की आठ गाडिया मौके पर पहुंची। एम्स में आग की इस घटना में अभी किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।
ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर आग
आग ओल्ड ओपीडी की दूसरी मंजिल पर इमरजेंसी वार्ड के ऊपर स्थित एंडोस्कोपी रूम में लगी थी। आग लगने के पिछे फिलहाल शॉट-सर्किट को कारण बताया जा रहा है। अस्पताल सूत्रों के मुताबिक जिस समय आग लगी, एंडोस्कोपी विभाग का इमरजेसी वार्ड मरीजों से भरा हुआ था। अचानक लोगों को कुछ जलने की बदबू आई और देखते ही देखते पूरा एंडोस्कोपी रूम धुंए से भर गया। जिसके बाद अनन-फानन में लोगोें को वहां से निकालने के प्रयास शुरू कर दिए गए।
फायर विभाग की आठ गाडिया मौके पर पहुंची
घटना की सूचना पाकर मौके पर फायर विभाग की आठ गाडिया मौके पर पहुंची। फायरकर्मी आग पर काबू पाने की कवायद मेें जुट गए। इसी बीच अस्पताल प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए मौके पर मौजूद गार्ड और कर्मचारियों की मदद से मरीजों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाना शुरू किया। प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि एम्स से उठते हुए धुंए के गुबार को दूर से देखा जा सकता था।
Also Read : Organ Donation : अंगदान के इंतजार में प्रतिदिन होती है 15 मरीजों की मौत
मौके पर पहुंचे एम्स निदेशक
इधर फायरकर्मी लगातार पानी की बौछार करते हुए आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे। इस घटना के दौरान नीचे एम्स परिसर में भीड इकट्ठी हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने लोगों को घटना स्थल से दूर रहने के निर्देश दे रहे थे। घटना की सूचना पाकर मौके पर एम्स निदेशक भी पहुंच गए और उन्होंने हालात का जायजा लिया।
आग की घटना से एम्स को बडा नुकसान
जानकारी के मुताबिक आग की इस घटना से एम्स को बडा नुकसान हुआ है। जिस तल पर आग लगी थी, वहां मौजूद सामान जलकर खाक हो चुके हैं। पूरे तल पर धुंआ भरा हुआ है। आग दोबारा न फैले इसके लिए फायरकर्मी प्रभावित तल की जांच में जुटे हुए हैं और प्रभावित तल को धुंआ मुक्त कवायद करने का काम किया जा रहा है। हालांकि, आग क्यों लगी, इस बारे में अभी तक कोई ठोस जानकारी उजागर नहीं हुई है। प्राथमिक जांच के आधार पर यही कहा जा रहा है कि आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है।
Also Read : Home Remedies for Eye Flu : घर की रसोई में उपलब्ध है Conjunctivitis का उपचार
नहीं हुई किसी के साथ अनहोनी
अग्निशमन विभाग के अधिकारी वेदपाल शिकारा के मुताबिक जिस जगह आग लगी थी, वहां स्टोर था। यही कारण है कि वहां मरीज नहीं थे और इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ। अगर यही आग उस जगह लगती जहां मरीज होते हैं तो भारी संख्या में लोग घायल हो सकते थे। फिलहाल एम्स प्रशासन इस बात को लेकर संतुष्ट है कि मौजूदा घटना में किसी मरीज के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई और सभी मरीजों को समय रहते प्रभावित स्थान से सुरक्षित निकाल लिया गया।
पहले भी लग चुकी है एम्स में आग
यहां बता दें कि एम्स में इससे पहले भी जून 2021 में आग लगने की घटना सामने आई थी। एम्स के गेट नंबर 2 के करीब कन्वर्जन ब्लॉक की 9वीं मंजिल पर रात करीब 10 बजे यह आग लगी थी। इस पर काबू पाने के लिए 26 से ज्यादा दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं थीं। जिसके बाद देर रात तक आग बुझाने के प्रयास किए गए। इस आग में भी एम्स को भारी नुकसान का सामना करना पडा था। इस घटना के दौरान स्पेशल कोरोना लैब में रखे सैंपल भी जलकर खाक हो गए।
Delhi Aiims Fire : टल गया बडा हादसा, फायरकर्मियों ने पाया आग पर काबू
[table “9” not found /][table “5” not found /]